अंजनगांव समेत पांच निकायों के 20 प्रभागों में भारी मतदान
औसतन 70 प्रतिशत हुआ मतदान, मतदाताओं में भारी उत्साह

* पहले दो घंटे ठंड के कारण रहा धीमा मतदान
अमरावती/दि.20- अंजनगांव नगर पद के नगराध्यक्ष व 28 सदस्यों सहित अचलपुर, दर्यापुर, वरूड, नगर परिषद के चार और धारणी नगर पंचायत के दो सदस्यों के लिए आज हुए चुनाव में मतदाताओं में भारी उत्साह दिखाई दिया. शाम तक औसतन 70 प्रतिशत मतदान होने की सूत्रों ने जानकारी दी हैं. सुबह पहले दो घंडे कडी ठंड रहने से मतदान धीमी गति से चला लेकिन बाद में मतदाता सभी मतदान केंद्रों पर उत्साह के साथ मतदान करने के लिए लंबी कतारों में खडे नजर आए.
अंजनगांव सुर्जी नगर परिषद के नगराध्यक्ष व 28 सदस्य के अलावा अचलपुर की दो, दर्यापुर व वरूड नगर परिषद की प्रत्येकि एक तथा धारणी नगर पंचायत की दो सिटों के लिए आज शनिवार 20 दिसंबर को सुबह 7.30 बजे से मतदान शुरू हुआ. 34 सदस्य और नगराध्यक्ष पद के लिए कुल 64 हजार 745 मतदाताओं को अपने मताधिकार का उपयोग करना था. इनमें 33 हजार 3 पुरूष मतदाता और 31 हजार 741 महिला व एक अन्य मतदाता का समावेश था. अंजनगांव सुर्जी में 28 सदस्य व एक नगराध्यक्ष पद के लिए आज संपन्न हुए चुनाव में कुल 52 मतदान केंद्र रखे गए थे. इसके अलावा अचलपुर में 2 सिटों के लिए 11, दर्यापुर में 1 सीट के लिए तीन, वरूड में एक सीट के लिए 4 और धारणी में दो सिटों के लिए 2 मतदान केंद्र ऐसे कुल 72 मतदान केंद्र पर आज मतदान हुआ. सुबह 7.30 से 9.30 बजे तक पहले दो घंटे में 9.42 प्रतिशत मतदान हुआ. सुबह के समय कडी ठंड रहने के कारण मतदान का प्रतिशत कम रहा लेकिन उसके बाद सुबह 11.30 बजे तक कुल मतदान 23.99 प्रतिशत हुआ. सुबह 11.30 बजे के बाद सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारे लगी हुई दिखाई दी. दोपहर 1.30 बजे तक 38.63 प्रतिशत मतदान हो गया था. दोपहर 3.30 बजे तक मतदान का प्रतिशत 53.37 था. इनमें अंजनगांव में 55.45, अचलपुर 43.08, दर्यापुर 53.77, वरूड 51.77 प्रतिशत और सर्वाधिक धारणी नगर पंचायत में 57.01 प्रतिशत मतदान हुआ था. अंतिम दो घंटों में बंफर मतदान हुआ. समाचार लिखे जाने तक मतदान जारी था. औसतन मतदान 70 प्रतिशत होने की संभावना जताई गई हैं. मतदान के अवसर पर सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस का तगडा बंदोबस्त तैनात था. मतदान प्रक्र्रिया शांतिपूर्वक संपन्न हुई.
* अंजनगांव में 46 हजार 620 मतदाता
अंजनगांव सुर्जी नगर परिषद में कुल 46 हजार 620 मतदाता है. 23,923 पुरूष और 22,697 महिला मतदाता है. इनमें से दोपहर 3.30 बजे तक कुल 25 हजार 852 मतदाताओं ने मतदान किया. इनमें 13 हजार 1 पुरूष और 12 हजार 851 महिला मतदाताओं का समावेश था. इसके अलावा अचलपुर की दो सिटों पर आज हुए चुनाव में 9 हजार 527 मतदाताओं को मतदान का हक अदा करना था. दोपहर 3.30 बजे तक 2042 पुरूष और 2062 महिला ऐसे कुल 4104 मतदाताओें ने मतदान किया. इसके अलावा दर्यापुर में एक सीट के लिए 3199 मतदाताओं में से 1720, वरूड की एक सीट के लिए 3780 मतदाताओं में से 1957 और धारणी नगर पंचायत की दो सिटों के लिए 1619 मतदाताओं में से 923 मतदाताओं ने मतदान का हक अदा किया था.





