उद्यमी अविनाश कानतुटे को लडना है चुनाव
बीजेपी से मांगी राजापेठ संत कंवर राम प्रभाग 18 से उम्मीदवारी

* रेणुका इंडस्ट्रीज के संचालक तथा संघ के स्वयंसेवक
अमरावती/ दि. 20-शहर के प्रसिध्द उद्यमी, रेणुका इंडस्ट्रीज के संचालक अविनाश कानतुटे ने भारतीय जनता पार्टी से राजापेठ संत कंवरराम प्रभाग 18 से उम्मीदवारी मांगी है. उनका दावा मजबूत बताया जा रहा है. उन्होंने अपने विस्तृत करियर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से लेकर अनेक सामाजिक संगठनों और संस्थाओं में कार्य करने के साथ बीजेपी उद्योग आघाडी में भी कार्य किया है. कानतुटे ने नगरसेवक बनने पर स्वच्छता, बाग बगीचे, सुलभ शौचालय, सडक, बिजली, पानी के साथ ही वाचनालय, ध्यान केंन्द्र, खेलों के स्थान बनाने की सोची है. उन्होंने बीजेपी में आवेदन करने के साथ इंटरव्यू दिया है. पेशे से सफल उद्यमी अविनाश कानतुटे छात्र जीवन से ही एक्टीव रहे हैं.
उद्योग भारती, संस्कार भारती में भी कार्य
अविनाश कानतुटे ने अमरावती मंडल से चर्चा दौरान बताया कि उन्होंने जिला उद्योग पुरस्कार जीता है. वे भाजी बाजार संघ शाखा के ्रस्वयं सेवक रहे हैं. उसी प्रकार उद्योग भारती तथा संस्कार भारती में भी उन्होंने अनेक वर्षो तक कार्य करने के साथ एमआयडीसी असो. में भी 10 वर्ष तक कार्यकारिणी के विविध पदों पर काम किया है. वे अमरावती विद्यापीठ की प्रबंधन समिति पर भी काम कर चुके हैं. स्वयं रोजगार विषय पर उनके अनेक व्याख्यान हो चुके हैं. उन्हें खेलों में भी रूचि है. कानतुटे जनसंपर्क को सदैव अहमियत देते आए है. उसी प्रकार जीवन में सफलता का उनका सूत्र परिश्रम, समर्पण, विश्वसनीयता है. उन्होेंने अमरावती महापालिका चुनाव में विजयी रहने पर अपने प्रभाग में प्रस्तावित कार्यो का भी ब्यौरा इस समय चर्चा में दिया.





