सगा भाई पेड से लटका दिखाई दिया, दौडकर गले लगाया, किंतु हो गई थी देरी

बुलढाणा में युवा किसान ने की आत्महत्या

बुलढाणा/ दि. 20- विदर्भ में किसान आत्महत्या थमने का नाम नहीं ले रही है. लगातार फसल खराब होने और कर्ज का बोझ बढने से 35 साल के युवा किसान अनिल गंगाराम हरिभाउ उदार ने शुक्रवार को मेराखुर्द में पेड से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. उनके भाई संजय ने खेत में जाते ही लेसवा (गुंदा) के पेड पर भाई को लटकते देखा. तुरंत दौडकर गले लगाया. मगर तब तक देर हो चुकी थी. अनिल उदार ने दम तोड दिया था.
घटना उजागर होते ही संपूर्ण ग्राम मेराखुर्द में खलबली मची. शोक भी व्याप्त हो गया. अनिल गंगाराम उदार ने महाराष्ट्र बैंक से 31 हजार रूपए का फसल कर्ज लिया था. इस बार फसल ठीक न होने से अनिल कर्ज को लेकर चिंतित थे. ऐसे में उन्होंने निराशा में किसी तरह घर चलाने का प्रयास किया. आखिर खेत में जाकर 19 दिसंबर को फांसी लगा ली. वह अपने पीछे भाई संजय के साथ माता-पिता, पत्नी और दो बच्चों को बिलखता छोड गये हैं.

Back to top button