सडक हादसे का शिकार होते-होते बचे विधायक संजय खोडके

अर्जुन नगर के पास तेज रफ्तार कार ने मारी खोडके की दुपहिया को टक्कर

* हादसे में घायल विधायक खोडके रिम्स अस्पताल में भर्ती, मचा हडकंप
* दुर्घटना का सीसीटीवी फुटेज भी आया सामने, देखकर हर कोई दहला
अमरावती /दि.20- अजीत पवार गुट वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य संजय खोडके आज दोपहर एक भीषण सडक हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गए. जब अर्जुन नगर के निकट पंजाबराव कॉलोनी के पास एक तेज रफ्तार कार ने विधायक संजय खोडके के दुपहिया वाहन को जोरदार टक्कर मार दी. यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि, विधायक संजय खडके अपने दुपहिया वाहन से उछलकर कुछ दूरी पर जा गिरे. जिसके चलते विधायक संजय खोडके को छिटपूट चोटों के साथ ही कुछ अंदरुनी मार भी लगी. हालांकि इसके बावजूद विधायक संजय खोडके बडी फुर्ती के साथ तुरंत ही उठ खडे हुए. इस समय तक घटनास्थल पर लोगों की अच्छी-खासी भीड भी जमा हो गई थी. पश्चात विधायक संजय खोडके को तुरंत ही रिम्स अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया. जहां पर डॉक्टरों ने उनकी स्वास्थ्य जांच करते हुए बताया कि, विधायक संजय खोडके की रीढ की हड्डी में कुछ चोटे आई है. जिसके चलते उन्हें आज रात अस्पताल में ही डॉक्टरों की निगरानी के तहत रखा जाएगा और कल सुबह कुछ आवश्यक स्वास्थ्य जांच के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जाएगी.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक अमरावती शहर में हमेशा ही अपनी सफेद रंग की दुपहिया पर घुमनेवाले विधायक संजय खोडके आज दोपहर भी अपने दुपहिया वाहन पर सवार होकर मनपा के आगामी चुनाव से संबंधित कामकाज को लेकर दौरे पर निकले थे और दोपहर बाद जब वे अर्जुन नगर परिसर की पंजाबराव कॉलोनी से होकर गुजरते हुए मुख्य सडक की तरफ आ रहे थे, तभी दूसरी ओर से आ रही तेजरफ्तार कार ने विधायक संजय खोडके के दुपहिया वाहन को जोरदार टक्कर मार दी. जिसके चलते विधायक खोडके अपने दुपहिया वाहन से उछलकर नीचे जमीन पर गिर पडे. हालांकि इस समय विधायक खोडके ने हमेशा की तरह बडी तेजी के साथ फूर्ती दिखाई और वे तुरंत ही जमीन से उठकर खडे भी हो गए. इस समय हादसा होने की जानकारी मिलते ही मौके पर काफी सारे लोगों की भीड जमा हो गई थी. जिसमें से लगभग सभी लोगों ने विधायक संजय खोडके को पहचान भी लिया और उन्हें तुरंत ही रिम्स अस्पताल में ले जाकर भर्ती भी कराया गया. जहां से वीडियो संदेश जारी करते हुए विधायक संजय खोडके ने अपने सकुशल व सुरक्षित रहने की जानकारी सभी के साथ साझा की.
खास बात यह है कि, इस दुर्घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जो इस समय सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल भी हो रहा है. जिसमें विधायक संजय खोडके एवं उनके दुपहिया वाहन को सफेद रंग की कार द्वारा मारी गई टक्कर साफ तौर पर दिखाई दे रही है. इस दृष्य को देखकर हर कोई दहल गया है.
* मैं पूरी तरह से सुरक्षित व सकुशल, कल पार्टी सम्मेलन में आउंगा
अपने साथ हुए हादसे की जानकारी मीडिया एवं सोशल मीडिया पर प्रसारित होते देख विधायक संजय खोडके ने अपने समर्थकों व कार्यकर्ताओं की चिंताओं को दूर करने के लिए रिम्स अस्पताल में भर्ती रहते हुए सोशल मीडिया के जरिए अपना एक वीडियो संदेश जारी किया है. जिसमें विधायक संजय खोडके ने खुद को पूरी तरह से सुरक्षित व सकुशल बताते हुए अपने कार्यकर्ताओं से कोई चिंता नहीं करने का आवाहन भी किया. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, चूंकि इस समय मनपा का चुनाव सामने है. ऐसे में हर कोई अपने-अपने काम में लगा रहे. इसके अलावा विधायक खोडके ने यह भी कहा कि, कल रविवार 21 दिसंबर को अमरावती में पार्टी कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित है, जो पूर्व नियोजित तरीके से होगा. साथ ही वे खुद भी उस सम्मेलन में जरुर उपस्थित रहेंगे.

Back to top button