तहसील कर्मचारी से गाली-गलौज व मारपीट
दो आरोपी नामजद, जांच जारी

अमरावती/दि.20 – स्थानीय अमरावती तहसील कार्यालय में कार्यरत संतोष गणेशराव चपटे नामक कर्मचारी के साथ दो लोगों ने गाली-गलौज करने के साथ ही उससे मारपीट भी की. जिसे लेकर संतोष चपटे द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर गाडगे नगर पुलिस ने भास्कर रिठे सहित एक अज्ञात आरोपी के खिलाफ सरकारी कामकाज में बाधा डालने और सरकारी कर्मचारी के साथ गाली-गलौज व मारपीट करने के अपराध से संबंधित धाराओं के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच करनी शुरु की.
इस संदर्भ में दर्ज कराई गई शिकायत में बताया गया कि, 18 दिसंबर को दोपहर 2.30 बजे के आसपास संतोष चपटे हमेशा की तरह अमरावती तहसील कार्यालय में बैठकर अपना कामकाज कर रहे थे, तभी भास्कर रिठे व एक अज्ञात युवक ने अचानक ही उनके पास पहुंचकर गाली-गलौज करनी शुरु की और जेब से लोहे की कोई वस्तु निकालकर उनके चेहरे पर दे मारी. साथ ही उनसे अश्लील गाली-गलौज करते हुए उन्हें जान से मार देने की धमकी भी दी. जिसके बाद दोनों आरोपी वहां से भाग निकले. इस शिकायत के आधार पर गाडगे नगर पुलिस ने बीएनएस की धारा 132, 221, 351 (2) व 3 (5) के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच करनी शुरु कर दी है.





