ऑटो रिक्शा और कार की भिडंत में एक की मौत
चार घायल, सावली के निकट हुई दुर्घटना

परतवाडा/दि.21 – परस्पर विरोधी दिशा से आ रहे ऑटो रिक्शा और कार के बीच शनिवार 20 दिसंबर को दोपहर परतवाडा- अकोला मार्ग पर सावली दातुरा के पास हुई भीषण दुर्घटना में एक की मृत्यु हो गई. जबकि चार अन्य घायल हो गए. दुर्घटना में मृतक का नाम अंजनगांव सुर्जी निवासी अनवर खान अमजद खान 70 हैं. जबकि जख्मियों के नाम रियासद बी सैयद तजीर (50), तमीजा बी मेहबूब खान (60), सैयद जमीर सैयद नजीर (50) हैं.
जानकारी के मुताबिक मृतक और जख्मी ऑटो रिक्शा से अंजनगांव सुर्जी की तरफ एमएच 27/ बीझेड 3231 क्रमांक की कार परतवाडा की तरफ आ रही थी. मृतक और जख्मी व्यक्ति ऑटो रिक्शा में सवार थे.ऐसे में सावली दातुरा के पास दोनों वाहनों की आमने-सामने भिडंत हो गई. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि ऑटो रिक्शा में सवार अनवर खान की मृत्यु हो गई. जबकि चार अन्य घायल हो गए.
* स्पीड ब्रेकर बचाने के चक्कर में हुई दुर्घटना
परतवाडा-अंजनगांव-अकोला मार्ग पर दुर्घटना न होने के लिए कुछ स्थानों पर गतिरोधक लगाए गए हैं. ऑटो रिक्शा चालक ने गतिरोधक को बचाने का प्रयास किया और कार से भिडंत हो गई. एक साल से इस मार्ग पर लगातार दुर्घटनाएं हो रही है. पिछले सप्ताह विभिन्न घटनाओं में दो दुपहिया चालकों की मृत्यु हो गई थी.





