पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभाताई पाटिल के जन्मदिन निमित्त रक्तदान शिविर

अमरावती/दि.21 -स्थानीय विद्याभारती महाविद्यालय कॅम्प, अमरावती में देश की प्रथम महिला राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभाताई पाटील के जन्मदिवस निमित्त 19 दिसंबर को राष्ट्रीय सेवा योजना, राष्ट्रीय छात्र सेना और वाणिज्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में बतौर उद्घाटक डॉ. पंजाबराव देशमुख वैद्यकीय महाविद्यालय के पूर्व अधिष्ठाता डॉ.पद्माकर सोमवंशी, तथा प्रमुख अतिथि के रूप में प्रसिद्ध स्त्रीरोग तज्ञ डॉ. पुष्पा जुनघरे, रक्तदान समिती के अध्यक्ष महेंद्र भुतडा, कार्यक्रम अध्यक्ष प्राचार्य डॉ. पी. एस. येनकर, सचिव डॉ. अशोक चव्हाण, फार्मसी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस. डी. पांडे, श्रीमती प्रतिभाताई पाटील शिक्षण शास्त्र महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. किशोर शिरभाते, जेम्स के समन्वयक कनिष्ठ महाविद्यालय के उपप्राचार्य एच.के. सिसोदिया उपस्थित थे. शिविर में महाविद्यालय के 150 अधिक रक्तदाताओं ने रक्तदान किया.





