टेमली में अंतिम संस्कार के दौरान मधुमक्खियों का हमला, दो घायल
धारणी उपजिला अस्पताल में घायलों पर उपचार जारी

अमरावती/दि.21 – धारणी तहसील के टेमली गांव में अंतिम संस्कार के दौरान मधुमक्खियों ने हमला कर दो भाईयोें को जख्मी कर दिया. उन पर धारणी के उपजिला अस्पताल में उपचार जारी है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक धारणी से 8 किमी दूरी पर स्थित टेमली गांव में कस्तुरीबाई वाकोडे (90) का शुक्रवार को निधन हो गया. उनकी अंतिम यात्रा शनिवार को दोपहर में गांव से नदी के तट पर लाई गई. अंतिम यात्रा में ग्रामवासी व रिश्तेदार बडी संख्या में शामिल हुए थे. विधि पूर्ण होने के बाद कस्तुरीबाई की चिता को मुखाग्नी दी गई. इस अवसर पर निकलनेवाले धुए के कारण पास के पेड की मधुमक्खियों का जाल बिखर गया और अंतिम यात्रा में उपस्थित नागरिकों पर हमला कर दिया. इस कारण नागरिकों में अफरातफरी मच गई. इस दौरान हरीराम धांडे (50) और सुरेश धांडे (40) नामक भाई गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें तत्काल धारणी के उपजिला अस्पताल में भर्ती किया गया.





