प्रभाग 20 में नंदा पिंपलकर का मजबूत दावा

बीजेपी से चाही है उम्मीदवारी

* पुत्र सौरभ भी पार्टी में एक्टीव
अमरावती/ दि. 21 – महापालिका चुनाव की अधिसूचना दो दिनों बाद जारी होने जा रही है. ऐसे में शहर के सभी प्रभागों में राजनीतिक हलचल मची हैं. जिसमें प्रभाग क्रमांक 20 सूतगिरणी- सामरा नगर क्षेत्र से नंदा सुधाकर पिंपलकर ने बीजेपी से उम्मीदवारी मांगी है. वे पार्टी में वर्षो से एक्टीव और निष्ठावान रहने के साथ उनके पुत्र सौरभ पिंपलकर भी न केवल एक्टीव है बल्कि प्रदेश सोशल मीडिया सहसंयोजक (पश्चिम विदर्भ) और महासचिव युवा मोर्चा साई मंडल की जवाबदारी सफलता से पूर्ण की है. कई राजकीय आंदोलनों में सौरभ पिंपलकर का सक्रिय सहभाग रहा है.
बीजेपी से ओबीसी सीट की उम्मीदवारी मांग रही नंदा पिंपलकर अनुभवी और सामाजिक तथा प्रशासकीय कामकाज का अनुभव रखती है. साथ ही उन्होंने शासकीय सेवा में रहते हुए समाज कारण की नींव मजबूत की है. ओबीसी सीट रहने से प्रभाग में तेली समाज के 7500 से अधिक वोट रहना भी नंदा पिंपलकर का प्लस पाइंट बताया जा रहा है. संपूर्ण पिंपलकर परिवार बीजेपी का निष्ठावान रहा है.
विकास का विजन
नंदा पिंपलकर और सौरभ पिंपलकर ने वार्ड विकास का विजन भी सामने रखा है. उनके अनुसार श्रमिकों के लिए कामगार कल्याण केन्द्र, बैंक और पोस्ट ऑफीस तथा बंद पडी सूतगिरणी को शुरू करने का प्रयत्न और एमआयडीसी क्षेत्र में नया पुलिस स्टेशन शुरू करवाने पर उनका जोर रहेगा. उसी प्रकार युवाओं को रोजगार के लिए मार्गदर्शन केंद्र, प्रत्येक वार्ड में सुंदर बाग बगीचे, नालियां और पेविंग ब्लॉक, सौर उर्जा पर आधारित स्ट्रीट लाइट, अल्पदरों में उपचार के लिए आधुनिक सुविधाओं से पूर्ण अस्पताल के लिए प्रयत्नशील होंगे. नंदा पिंपलकर ने समाज स्तर पर भी अनेक उपक्रमों में अग्रणी भूमिका निभाई है. पवन नगर में रहनेवाली नंदा पिंपलकर उत्कृष्ट कर्मचारी पुरस्कार हासिल कर चुकी है. वह विविध संस्थाओं और सामाजिक संगठनों मे पदाधिकारी रही है. ऐसे ही पुत्र सौरभ पिंपलकर भी भाजयुमो में अनेक पदों पर कार्य करते हुए सभी चुनावों में बूथ प्रमुख के रूप में कर चुके हैं.

 

 

Back to top button