बडनेरा में 4 जनवरी को मातंग समाज का परिचय सम्मेलन

युवक युवती की बुकलेट होगी जारी

* पडोसी राज्यों से भी आयेंगे उप वर – वधू
अमरावती/ दि. 21 – अण्णा भाउ साठे क्रांति परिषद ने आगामी 4 जनवरी को बडनेरा के श्रीराम भवन में मातंग समाज का राज्यस्तरीय उप वर -वधू परिचय सम्मेलन आयोजित किया है. जिसमें मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ, गुजरात से भी 1 हजार से अधिक युवक युवती के आने की संभावना है. उसकी शानदार बुकलेट भी समस्त बायोडाटा के साथ प्रकाशित किए जाने की जानकारी आयोजक ईश्वरदास गायकवाड ने दी. उन्होंने बताया कि समाज स्तर पर सामूहिक विवाह का भी आयोजन किया जायेगा.
उल्लेखनीय है कि परिचय सम्मेलन का आयोजन अभिभावकों के हित में किया जाता रहा है. इससे समय और पैसे की बचत होने के साथ एक ही स्थान पर अनेक उम्मीदवार देखे जा सकते हैं. इसी उद्देश को ध्यान में रखकर सभी सुविधाओं से युक्त कार्यस्थल रहने की जानकारी गायकवाड ने दी और बताया कि इच्छुक युवक- युवती अभी भी अपना पंजीयन करवा सकते हैं. उसके लिए फोन नंबर 9923941589 से संपर्क किया जा सकता है. उन्होंने दावा किया कि 4 जनवरी को सबेरे के नाश्ता, चाय पानी से लेकर सभी प्रकार की सुविधा की गई है.

Back to top button