प्रभाग क्रमांक 21 जुनीबस्ती बडनेरा में एमआईएम के सामने किला बचाने की चुनौती
मनपा चुनाव के संभावित दावेदारों के नामों की ‘ग्राउंड रिपोर्ट’

* भाजपा व युवा स्वाभिमान पार्टी द्वारा एमआईएम के किले में सेंध लगाने की जबरदस्त तैयारी
* कांग्रेस व अजीत पवार गुट वाली राकांपा भी झोंक रहे अपनी पूरी ताकत
* पिछली बार 3 सीटों पर एमआईएम व 1 सीट पर भाजपा ने हासिल की थी जीत
* रुबिना तबस्सूम, मो. साबिर, मो. इमरान व गंगा अंभोरे हुए थे निर्वाचित
* चारों सीटों पर पिछली बार चुने गए थे नए चेहरे, इस बार काफी उलटफेर होने की संभावना
अमरावती /दि.21 – मनपा के आगामी चुनाव के लिए प्रभाग क्र. 21 जुनी वस्ती बडनेरा में इस समय जबरदस्त राजनीतिक गहमा-गहमी वाला माहौल है. जहां पर पिछली बार मिली अपनी सफलता को दोहराने के लिए एमआईएम की ओर से जबरदस्त तैयारियां की जा रही है. क्योंकि एमआईएम ने पिछली बार इस प्रभाग की 4 में से 3 सीटों पर जबरदस्त जीत हासिल की थी. वहीं एक सीट पर भाजपा को सफलता मिली थी. खास बात यह भी थी कि, पिछली बार के चुनाव में प्रभाग क्र. 21 जुनी वस्ती बडनेरा की चारों सीटों से पूरी तरह नए चेहरे निर्वाचित होकर पार्षद चुने गए थे. जिनमें एमआईएम के मो. इमरान, रुबिना तबस्सुम, मो. साबीर तथा भाजपा की गंगा अंभोरे का समावेश था. वहीं अब इस प्रभाग की चारों सीटों को अपने कब्जे में लेने के लिए जहां एक ओर एमआईएम की ओर से अपनी पूरी ताकत झोंकी जा रही है, वहीं भाजपा व युवा स्वाभिमान पार्टी द्वारा एमआईएम के इस किले में सेंध लगाने की पूरी तैयारी की जा रही है. साथ ही साथ सेक्युलर वोटों की राजनीति करनेवाली कांग्रेस तथा अजीत पवार गुट वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी द्वारा भी इस प्रभाग की चारों सीटों पर जीत के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे है.

* पिछली बार ऐसी थी स्थिति
– अ-सीट से निर्वाचित हुई थी भाजपा की गंगा अंभोरे
वर्ष 2017 में हुए अमरावती महानगर पालिका के आम चुनाव में प्रभाग क्रमांक 21 जुनीबस्ती बडनेरा में अनुसूचित जाति (महिला संवर्ग) हेतु आरक्षित अ-सीट पर कुल 9 महिला प्रत्याशियों द्वारा दावेदारी पेश की गई थी. जिसमें से भाजपा प्रत्याशी गंगा रमेश अंभोरे ने सर्वाधिक 3984 वोट हासिल करते हुए जीत दर्ज की थी. वहीं उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी व एमआईएम प्रत्याशी मीरा भगवान कांबले ने 3552 वोट हासिल किए थे. इसके अलावा शिवसेना प्रत्याशी सुशीला रंगराव गव्हाले को 2063, कांग्रेस प्रत्याशी मेघा शरद ठोसरे को 1415, युवा स्वाभिमान पार्टी प्रत्याशी सोनल विशाल मलिक को 1320, बसपा प्रत्याशी कुंदा महादेव मेश्राम को 1031, राकांपा प्रत्याशी ज्योति रवि वानखडे को 358, निर्दलिय प्रत्याशी माला राजेश कुसरे को 273 व भारिप-बमसं प्रत्याशी प्रीया विश्वास भगत को 199 वोट प्राप्त हुए थे.
– ब-सीट पर एमआईएम की रुबिना तबस्सूम ने मारी थी बाजी
वर्ष 2017 में हुए अमरावती महानगर पालिका के आम चुनाव में प्रभाग क्रमांक 21 जुनीबस्ती बडनेरा में नागरिकों के पिछडा प्रवर्ग की महिलाओं हेतु आरक्षित ब-सीट के लिए 12 महिला प्रत्याशियों की ओर से दावेदारी पेश हुई थी. जिसमें से एमआईएम प्रत्याशी रुबिना तबस्सूम हारुण अली ने सर्वाधिक 3715 वोट हासिल करते हुए जीत दर्ज की थी. वहीं उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी व भाजपा प्रत्याशी छाया विश्वंबर अंबडकर 3045 वोटो के साथ दूसरे स्थान पर थी. इसके अलावा बसपा प्रत्याशी वैशाली रामकृष्ण काटोरे को 2076, शिवसेना प्रत्याशी ज्योति प्रकाश बांते को 1447, कांग्रेस प्रत्याशी सुषमा योगेश निमकर को 1374, निर्दलिय प्रत्याशी जयश्री सोमेश्वर मोरे को 1028, युवा स्वाभिमान पार्टी प्रत्याशी सफुराबानो सादिक शाह को 667, राकांपा प्रत्याशी प्रतिभा विष्णु शिरभाते को 297, निर्दलिय प्रत्याशी अलका रामदास अंबाडकर को 213, वर्षा दिलीप पकडे को 185, सिंधू दत्तुजी मतलाने को 102 तथा रेखा दिलीप साबे को 95 वोट हासिल हुए थे.
– क-सीट से निर्वाचित हुए थे एमआईएम के मो. साबिर
वर्ष 2017 में हुए अमरावती महानगर पालिका के आम चुनाव में प्रभाग क्रमांक 21 जुनीबस्ती बडनेरा में सर्वसाधारण प्रवर्ग हेतु खुली रहनेवाली क-सीट से मैदान में 13 प्रत्याशी थे. जिसमें से एमआईएम प्रत्याशी मो. साबिर मो. नसीर ने सर्वाधिक 3031 वोट हासिल करते हुए जीत दर्ज की थी. वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंदी व युवा स्वाभिमान प्रत्याशी किशोर प्रभाकर अंबाडकर को 2743 वोट हासिल हुए थे. इसके अलावा कांग्रेस प्रत्याशी इस्ताक हमीद बेग को 1758, भाजपा प्रत्याशी सुजय रमेश पवार को 1375, शिवसेना प्रत्याशी किरण मधुकर अंबाडकर को 1203, मनसे प्रत्याशी गौरव प्रमोद बांते को 974, राकांपा प्रत्याशी सुचित अनिल वणवे को 958, बसपा प्रत्याशी परशुराम गणपत पाटिल को 955, भाकपा प्रत्याशी मोहन श्यामराव तायडे को 355 तथा निर्दलिय प्रत्याशी मनोज छब्बू कैथवास को 401, सागर शशीकांत पवार को 249, एजाज दराब खानन को 174 व सुनिल सोमेश्वर शेरेवार को 135 वोट मिले थे.
– ड-सीट से जीते थे एमआईएम के मो. इमरान सईद
वर्ष 2017 में हुए अमरावती महानगर पालिका के आम चुनाव में प्रभाग क्रमांक 21 जुनीबस्ती बडनेरा में सर्वसाधारण प्रवर्ग के लिए खुली रहनेवाली ड-सीट से मैदान में कुल 13 दावेदार थे. जिसमें से एमआईएम प्रत्याशी शेख मोहम्मद इमरान अब्दुल सईद ने सर्वाधिक 3214 वोट हासिल करते हुए जीत दर्ज की थी. वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंदी व शिवसेना प्रत्याशी आशीष मोहन दारोकार को 2110 वोट मिले थे. जबकि युवा स्वाभिमान पार्टी प्रत्याशी विजय केशव नागपुरे को 1808, कांग्रेस प्रत्याशी अय्युब मुस्तफा खान को 1498, निर्दलिय प्रत्याशी योगेश ज्ञानेश्वर कावरे को 1473, भाजपा प्रत्याशी सुनिल पांडुरंग चिरडे को 1410, बसपा प्रत्याशी हर्षल सुरेश बोबडे को 1082, मनसे प्रत्याशी राजेश रमेश सिंघई को 773, राकांपा प्रत्याशी शेख आमीर शेखजी को 327, निर्दलिय प्रत्याशी राकेश राजेंद्र बरसाती को 247 व निर्दलिय प्रत्याशी शेख रईसा परवीन शेख रफिक को 92 वोट हासिल हुए थे.
* प्रभाग क्र. 21 में जनसंख्या की स्थिति
अमरावती महानगर पालिका के आगामी चुनाव हेतु प्रभाग क्रमांक 21 जुनीबस्ती बडनेरा की जनसंख्या 32,442 तय की गई है. जिसमें अनुसूचित जाति के 5251 व अनुसूचित जनजाति के 366 नागरिकों का समावेश है. जिसके चलते इस प्रभाग में अनुसूचित जाति के मतदाताओं की भूमिका को काफी हद तक निर्णायक कहा जा सकता है. साथ ही साथ इस प्रभाग में मुस्लिम मतदाताओं की संख्या भी बहुतायत में है. जिसके चलते इस प्रभाग में राजनीतिक समीकरण काफी हद तक अलग रह सकते है.
* प्रभाग क्र. 21 में शामिल रिहायशी क्षेत्र
कृषिदेव परिसर, निंभोरा गांव, नेमाणी गोडाऊन परिसर, सिपना इंजिनिअरिंग कॉलेज परिसर, एमआईडीसी परिसर, बडनेरा जुनीवस्ती गांव, अलमास नगर, बारीपुरा, चमन नगर, मोती नगर, गांधी विद्यालय, पारिजात कॉलोनी, विजयपथ नगर, नवदुर्गा कॉलोनी परिसर आदि.
* प्रभाग क्र. 21 की चतुर्सीमा
– उत्तर में मनपा की हद व चांदुरी रोड जंक्शन से शुरु होकर अमरावती-बडनेरा रोड पर शशीनगर नाले के पुल से होते हुए गोपाल नगर टी पॉईंट तक और वहां से गोपाल नगर रेलवे फाटक से रेलवे हद जंक्शन होते हुए दक्षिण में अनिल लोंदे टेलर व रेलवे पूर्व हद जंक्शन से होकर भरत कोंडे व भूषण पांडे के घर से होते हुए माया नगर के पास कामधेनू सरिया फैक्टरी रोड जंक्शन से गोपाल नगर रोड जंक्शन होते हुए मिनी बाईपास रोड पर राजमहल लॉन तक, सामरा नगर के मुख्य रास्ते से राष्ट्रीय द्रूतगति महामार्ग होते हुए वडद गांव की उत्तरी सीमा तक.
– पूर्व में मनपा की हद तक.
– दक्षिण में वडद गांव की दक्षिणी सीमा व मनपा हद जंक्शन से अमरावती-बडनेरा रेलवे लाईन होते हुए गांधी विद्यालय के पास स्थित नाले तक.
– पश्चिम में गांधी विद्यालय के पास स्थित नाले से होते हुए मनपा की हद तक.
* किस पार्टी से कौन-कौन दावेदार
– भाजपा
छाया अंबाडकर, गंगा अंभोरे, गौरव बानते, योगेश निमकर, अंकेश गुजर, भारती डेहनकर, विकास सुने.
– एमआईएम
अशफाक ठेकेदार, जाकीर जमाल, नजीब खान, मो. इमरान मो. साबीर.
– शिवसेना उबाठा
संगीता सुखलाल कैथवास, गजानन गुजरे, मनोज भुतडा, शिवश्री प्रदीप उसरे, कांचन इंगोले, संगम इसल
– शिवसेना शिंदे गुट
शारदा उसरे, सुशील गव्हाले, सादिक अली, मुकेश उसरे, आशिष दारोकार.
– युवा स्वाभिमान पार्टी
नाना आमले, किरण वसंतराव अंबाडकर, घनश्याम डकरे, ज्योत्स्ना किरण अंबाडकर, शोभा गजानन पारडे, ममता दीपक शर्मा, रऊफ पटेल.





