दर्यापुर और चिखलदरा जीत से सांसद वानखडे गदगद
जनता का माना आभार

* कहा- वे और भारसाकले रहते हैं लोगों के बीच
* वोट चोरी की कोशिश हुई विफल, अंजनगांव न जीत पाने का मलाल
अमरावती/ दि. 21- जिले के सांसद बलवंत वानखडे ने अपने गृह नगर दर्यापुर में नगराध्यक्ष चुनाव में पार्टी प्रत्याशी मंदाकिनी भारसाकले की शानदार विजय पर अपार प्रसन्नता व्यक्त की. उन्होंने चिखलदरा में जनता द्बारा किए गये चमत्कार का स्वागत करते हुए कहा कि अंजनगांव में भी कांग्रेस का नगराध्यक्ष बनते बनते थोडे अंतर से रह गये. फिर भी जिले में नगर परिषद और नगर पंचायत चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन पर संतोष व्यक्त किया है. सांसद वानखडे ने आज दोपहर अमरावती मंडल से खास और तात्कालिक चर्चा करते हुए आरोप किया कि बीजेपी द्बारा चुनाव में झोंका गया भरपूर पैसा और प्रशासन का दबाव अमरावती की जनता ने ठुकरा दिया है. उन्होंने यह भी दावा किया कि अमरावती जिले में वोट चोरी की कोशिश जनता और कांग्रेस के सजग कार्यकर्ताओं ने विफल कर दी है. सांसद वानखडे ने जनादेश शिरोधार्य रहने की बात कही है. उल्लेखनीय है कि नगराध्यक्ष चुनाव मेें चिखलदरा तथा दर्यापुर में बाजी पंजे के नाम रही.
हम रात दिन जनता में रहते हैं
सांसद बलवंत वानखडे की इस चुनाव में प्रतिष्ठा दांव पर थी. विधानसभा चुनाव में भी उन्होंने सहयोगी दल के उम्मीदवार उबाठा सेना के गजानन लवटे को दर्यापुर से विजय दिलाने में भूमिका निभाई थी. ऐसे में पूछे गये प्रश्न पर बलवंत वानखडे ने कहा कि दर्यापुर में पार्टी की विजय अपेक्षित थी. हम अर्थात वे और सुधाकर भारसाकले तथा अन्य पदाधिकारी हर समय जनता के बीच रहने का दावा बलवंत वानखडे ने किया. उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्धी द्बारा पूरी ताकत झोंकने के बावजूद हमें जनता पर विश्वास था जो सही साबित हुआ. दर्यापुर के लोगों ने कांग्रेस में अपना भरोसा पुन: स्थापित किया है. इसके लिए वे दर्यापुर के वोटर्स का दिल से आभार व्यक्त करते हैं.
अंजनगांव का मलाल
जिले के सांसद और कांग्रेस नेता बलवंत वानखडे ने अंजनगांव में पार्टी प्रत्याशी की नगराध्यक्ष पद की होड थोडे से अंतर से चूक जाने पर मलाल व्यक्त किया तथापि उन्होेंने कांग्रेस के दर्यापुर और अंजनगांव में शानदार प्रदर्शन के लिए पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के परिश्रम को श्रेय दिया. उन्होंने यह पूछे जाने पर कि क्या अब मनपा और मिनी मंत्रालय के चुनाव आघाडी के घटक दलों के साथ गठजोड कर लडे जायेंगे ? सांसद वानखडे ने कहा कि इस बारे में पार्टी नेता मिल बैठकर और विचारपूर्वक निर्णय करेंगे. राज्यस्तर पर नेताओं से सलाह की जायेगी. इतना जरूर है कि महापालिका हो या जिला परिषद के चुनाव में कांग्रेस पूरे दमखम के साथ लडेगी. उन्होंने जिले की जनता का अब भी कांग्रेस में भरोसा कायम होने का दावा किया. उन्होंने कहा कि चिखलदरा में कांग्रेस की विजय ने यह सिध्द किया है.
मूलभूत सुविधाएं देने पर जोर
सांसद वानखडे ने कहा कि दर्यापुर में पार्टी की एकतरफा विजय से उस पर जन अपेक्षाओं पर खरा उतरने की भी चुनौती है. किंतु कांग्रेस सभी को साथ लेकर विकास कार्य करती आयी है. दर्यापुर में भी लोगों को बिजली, पानी, सडक जैसी मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने के एजेंडे पर ईमानदारी से और परिश्रम पूर्वक काम होगा.
वोट चोरी की हुई थी कोशिश
सांसद वानखडे ने प्रश्नों के उत्तर में जिम्मेदारी से कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी का वोट चोरी का आरोप गलत नहीं है. अमरावती जिले में भी इधर से उधर प्रभागों के वोट करने का प्रयास हुआ है. लेकिन पार्टी के सजग कार्यकर्ताओं ने इस प्रयासों को विफल कर दिया. उन्होने यह भी दावा किया कि अमरावती महापालिका में हजारो वोट डबल है. जो वोट चोरी के आरोपों को सिध्द करता है. महापालिका प्रशासन पर सरकार के दबाव में काम करने का आरोप उन्होंने किया. साथ ही सभी प्रकार के दबाव प्रभाव का प्रयास सत्तारूढ महायुति द्बारा किया जा रहा है. कांग्रेस इन सभी बातों का दृढता से मुकाबला करने की बात सांसद वानखडे ने कही.
जिला परिषद और पंस में भी करेेेंगे चमत्कार
कांग्रेस सांसद वानखडे ने दावा किया कि पालिका और नगर पंचायत चुनावों से स्पष्ट हो गया कि देहातों में कांग्रेस की पकड मजबूत है. जिला परिषद और पंचायत समिति के अगले माह होने जा रहे चुनाव में भी कांग्रेस के बेहतरीन प्रदर्शन की भविष्यवाणी उन्होंने की. पालिका और नगर पंचायत चुनाव में अच्छे प्रदर्शन के लिए जनता का पुनश्च आभार सांसद वानखडे ने जताया.





