धामणगांव में अडसड परिवार की निर्विवाद सत्ता

नगराध्यक्ष पद सहित सभी सदस्य पदों पर जीते भाजपा के प्रत्याशी

* अर्चना रोठे-अडसड ने नगराध्यक्ष पद पर हासिल की एकतरफा जीत
* भाजपा ने ‘क्लीन स्वीप’ के साथ ‘ऑपरेशन लोटस’ को किया सफल
* ‘वन टू वन’ फाइट में कांग्रेस का हुआ पूरी तरह से सुपडा साफ
धामणगांव रेलवे/दि.21 – विगत 2 दिसंबर को हुए मतदान पश्चात आज रविवार 21 दिसंबर को धामणगांव रेलवे नगर परिषद के चुनाव हेतु पडे वोटों की गिनती की गई और धामणगांव रेलवे नगर परिषद के चुनावी नतीजे ने पूरे जिले को चौका दिया. क्योंकि नगराध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्याशी अर्चना रोठे-अडसड के विजयी रहने के साथ-साथ भाजपा ने सभी सदस्य पदों पर भी जबरदस्त जीत हासिल करते हुए धामणगांव रेलवे नगर परिषद की सत्ता निर्विवाद एवं एकतरफा तरीके से प्राप्त की है. जिले में निर्वाचन प्रक्रिया के तहत रहनेवाले 12 निकायो में धामणगांव रेलवे नगर पालिका ही एकमात्र ऐसा स्वायत्त निकाय रही, जहां पर नगराध्यक्ष सहित सभी सदस्य पदों पर किसी एक ही पार्टी के सदस्यों ने जीत हासिल करते हुए ‘क्लीन स्वीप’ किया और प्रतिस्पर्धी दल का पूरी तरह से सुपडा साफ हो गया.
बता दें कि, जिले की धामणगांव रेलवे नगर परिषद के चुनाव की ओर पूरे जिलेभर का ध्यान लगा हुआ था. क्योंकि धामणगांव रेलवे नगर परिषद ही एकमात्र ऐसा निकाय क्षेत्र रहा, जहां पर भाजपा और कांग्रेस के बीच आमने-सामने की ‘वन टू वन फाइट’ थी. क्योंकि नगराध्यक्ष पद सहित 20 में से 19 पदों के लिए चुनावी अखाडे में भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी ही एक-दूसरे के आमने-सामने थे. वहीं एक सीट पर 4 प्रत्याशी रहने के चलते मुकाबला चतु:कोणीय था. खास बात यह थी कि, भाजपा की ओर से नगराध्यक्ष पद के लिए क्षेत्र के पूर्व विधायक अरुण अडसड की सुपूत्री एवं मौजूदा विधायक प्रताप अडसड की बहन अर्चना रोठे-अडसड प्रत्याशी बनाई गई थी. जिनके खिलाफ कांग्रेस ने वर्षा वसंत देशमुख को अपने प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में उतारा था. जिसके चलते धामणगांव रेलवे नगर परिषद में भाजपा के साथ-साथ इस क्षेत्र की राजनीति पर अपनी मजबूत पकड रखनेवाले अडसड परिवार की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी हुई थी. धामणगांव रेलवे नगर परिषद के चुनाव हेतु विगत 2 दिसंबर को कराए गए मतदान पश्चात आज रविवार 21 दिसंबर को हुई मतगणना के बाद भाजपा ने ‘क्लीन स्वीप’ करते हुए नगराध्यक्ष सहित सभी 20 सदस्य पदों पर जीत हासिल की और अडसड परिवार सहित भाजपा ने धामणगांव रेलवे नगर परिषद में अपना निर्विवाद प्रभुत्व साबित करने के साथ-साथ अपनी एकतरफा सत्ता भी स्थापित की.
धामणगांव रेलवे नगर परिषद में नगराध्यक्ष पद का चुनाव भाजपा प्रत्याशी अर्चना रोठे-अडसड ने 1428 वोटों की लीड के साथ जीता है. वहीं इस नगर परिषद के 10 प्रभागों की 20 सीटों पर भी भाजपा प्रत्याशी ही विजयी रहे. जिनमें प्रभाग क्र. 1-अ से नरेंद्र चौधरी व 1-ब से मंजिरी अतुल भोगे, प्रभाग क्र. 2-अ से प्रतिभा प्रदीप खोब्रागडे व 2-ब से हेमकरण कांकरिया, प्रभाग क्र. 3-अ से मनिषा विनय शिरभाते व 3-ब से गिरीश पुखराज मुंधडा, प्रभाग क्र. 4-अ से रिना विजय साहू व 4-ब से गोपाल द्विवेदी, प्रभाग क्र. 5-अ से रंजना महेंद्र शेलोकार व 5-ब से रवि कुकरेजा, प्रभाग क्र. 6-अ से मुरलीधर पतके व 6-ब से सीमा विजय बागडे, प्रभाग क्र. 7-अ से प्रियंका रितेश जवंजाल व 7-ब से दर्शन राठी, प्रभाग क्र. 8-अ से जगदीश राय व 8-ब से काजल अजय उपरीकर, प्रभाग क्र. 9-अ से सीमा गजानन पेंदाम व 9-ब से विलास बुटले तथा प्रभाग क्र. 10-अ से अंजली सुजीत मार्वे व 10-ब से अंशुल बडगैया का विजयी प्रत्याशियों में समावेश है. जिसके चलते धामणगांव रेलवे नगर परिषद में हर ओर कमल ही कमल खिला हुआ नजर आज रहा है.

Back to top button