वरुड नगर परिषद में भाजपा की सत्ता
नगराध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्याशी ईश्वर सलामे रहे विजयी

* 26 में से 18 सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी रहे सफल
* राकांपा (अजीत) ने 4, कांग्रेस ने 2 व प्रहार ने 1 सीट जीती
* 1 सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी को मिली सफलता
वरुड/दि.21 – वरुड नगर परिषद के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने जबरदस्त सफलता हासिल करने के साथ ही नगराध्यक्ष पद सहित 26 में से 18 सदस्य पदों पर जीत दर्ज की है. जिसके चलते वरुड नगर परिषद में भाजपा को स्पष्ट बहुमत के साथ सत्ता मिली है. वरुड नगर परिषद में नगराध्यक्ष पद के लिए कुल 9 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. जिनके बीच हुई कांटे की टक्कर के बाद भाजपा प्रत्याशी ईश्वर शिवकुमार सलामे ने जीत हासिल करते हुए नगराध्यक्ष निर्वाचित होने का बहुमान प्राप्त किया. वहीं वरुड नगर परिषद के 26 सदस्य पदों हेतु हुए चुनाव में भाजपा ने 18 सीटों पर जीत दर्ज की. जबकि अजीत पवार गुट वाली राकांपा को 4, कांग्रेस को 2 व प्रहार जनशक्ति पार्टी को 1 सीट पर सफलता मिली और 1 सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी विजयी रहा.
वरुड नगर परिषद में नगराध्यक्ष पद के लिए भाजपा प्रत्याशी ईश्वर सलामे सहित अजीत पवार गुट वाली राकांपा की चेतना बेलसरे, शरद पवार गुट वाली राकांपा के प्रशांत धुर्वे, शिंदे गुट वाली शिवसेना के सुनील तिमराम सहित निर्दलीय प्रत्याशी धर्मेंद्र उईके, अशोक पंधरे, सुनील वटके, सीमा सयाम व दीपांशू सलामे की दावेदारी थी. इसमें से प्रमुख प्रतिद्वंदी दलों के प्रत्याशियों के बीच मुख्य मुकाबला माना जा रहा था. वहीं वरुड नगर परिषद के 13 प्रभागों की 26 सीटों के लिए 110 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. सभी सीटों पर कम से कम 3 से लेकर 6 से 7 प्रत्याशी मैदान में रहने के चलते लगभग सभी सीटों पर त्रिकोणी, चौकोनी व बहुकोणीय मुकाबले वाली स्थिति थी. जिसमें से भाजपा ने नगराध्यक्ष पद सहित 18 सदस्य पदों पर जबरदस्त जीत हासिल की. वहीं अजीत पवार गुट वाली राकांपा को 4, कांग्रेस को 2 व प्रहार जनशक्ति पार्टी को 1 सीट पर जीत मिली. जबकि 1 सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी विजयी रहा.
वरुड नगर परिषद के प्रभाग क्र. 1-अ से भाजपा की छाया सुरेश दुर्गे व 1-ब से प्रहार के सौरभ तिवारी, प्रभाग क्र. 2-अ से भाजपा की कविता नरेंद्र उपरकर व 2-ब से भाजपा के विनय खासबागे, प्रभाग क्र. 3-अ से भाजपा की पुष्पा मुरलीधर मोहोड व 3-ब से भाजपा के संदीप देवते, प्रभाग क्र. 4-अ से भाजपा के नीलेश दुर्गे व 4-ब से भाजपा की ज्योति दुर्गादास शेगेकर, प्रभाग क्र. 5-अ से अजीत पवार गुट वाली राकांपा की मनिषा शंभू उईके व 5-ब से अजीत पवार गुट वाली राकांपा के तारेश उर्फ तुषार देशमुख, प्रभाग क्र. 6-अ से भाजपा की अनिता दिगंबर पराते व 6-ब से भाजपा के देवेंद्र भाऊराव बोडखे, प्रभाग क्र. 7-अ से भाजपा की रेखा राजेंद्र काले व 7-ब से निर्दलीय गोपी उर्फ गोपाल अढाऊ, प्रभाग क्र. 8-अ से भाजपा के गौरव इंगले व 8-ब से भाजपा की डॉ. प्रांजली चेतन कुर्हाडे, प्रभाग क्र. 9-अ से भाजपा के किरण सावरकर व 9-ब से भाजपा की सीमा हरिश कानुगो, प्रभाग क्र. 10-अ से भाजपा के जीवन मालपे व 10-ब से भाजपा की भारती प्रकाश मालोदे, प्रभाग क्र. 11-अ से कांग्रेस की भाग्यश्री नीलेश अढाऊ व 11-ब से कांग्रेस के मो. निसार मो. शौकत, प्रभाग क्र. 12-अ से अजीत पवार गुट वाली राकांपा की आलिया तबस्सुम कुरैशी व 12-ब से अजीत पवार गुट वाली राकांपा के अन्सार बेग करीम बेग, प्रभाग क्र. 13-अ से भाजपा के नीतेश धुर्वे व 13-ब से भाजपा की प्राजक्ता योगेश चौधरी विजयी हुए है.





