चांदुर बाजार में मनीषा नांगलिया पुन: नगराध्यक्ष
पूर्व विधायक बच्चू कडू की पैठ सिध्द

* ं प्रहार ने एक दर्जन स्थानों पर भी जीती बाजी
* कांग्रेस तथा बीजेपी को वोटर्स ने किया किनारे
चांदुर बाजार/ दि.20- जिले की राजनीति में प्रहार ने लोकसभा चुनाव लडकर अपनी मौजूदगी सिध्द की थी. इसी कडी में पूर्व विधायक बच्चू कडू ने पालिका और नगर पंचायत चुनाव में भी दमखम के साथ मैदान में उतरकर चांदुर बाजार में सत्ता कायम कर ली. उसके नगराध्यक्ष पद के उम्मीदवार सहित नगरसेवक पद के भी 12 प्रत्याशी धूम धडाके से विजयी हुए है. गत 2 दिसंबर को हुए नगराध्यक्ष व पालिका चुनाव के मतदान की काउंटिंग आज सबेरे 10 बजे से शुरू की गई तो प्रहार की प्रत्याशी मनीषा नांगलिया पहले राउंड से ही अपने सभी चार प्रमुख प्रतिस्पर्धियों से आगे रही. जिससे बच्चू कडू की चांदुर बाजार के वोटर्स पर पकड साबित हुई है.
चांदुर बाजार नगर परिषद के प्रत्रिष्ठापूर्ण चुनाव में प्रहार की मनीषा मनीष नांगलिया ने पूर्व विधायक बच्चू कडू द्बारा उन पर दर्शाया गया भरोसा सही सिध्द किया. वे बहुकोणीय मुकाबले में बीजेपी की कांता अहीर और कांग्रेस की फरहान तबस्सुम को मात देेने में सफल रही. पालिका में प्रहार ने 12 स्थान जीतकर सदन में भी बहुमत प्राप्त कर लिया. बच्चू कडू ने यहां अपना दबदबा साबित किया है. चांदुर बाजार के लोगों ने बच्चू कडू के नेतृत्व पर पालिका नगराध्यक्ष और नगरसेवक चुनाव में भारी मतों से मुहर लगाई है.
बीजेपी और कांग्रेस ने यहां पूरा जोर लगाया था. जिससे नगराध्यक्ष चुनाव रोचक हो गया था. मनीषा नांगलिया ने नामांकन की अंतिम तिथि से ठीक पहले प्रहार का दामन थामा और बच्चू कडू ने भी नांगलिया परिवार की चांदुर बाजार पालिका पर वर्षो से चली आ रही पकड और वचर्र्स्व को देखते हुए मनीषा नांगलिया को उम्मीदवार घोषित किया. कडे मुकाबले में मनीषा नांगलिया ने तमाम प्रतिस्पर्धियाेंं को पीछे छोड अपना नगराध्यक्ष पद कायम रखा. इतना ही नहीं तो प्रहार के यहां एक दर्जन नगरसेवक चुने गये हैं.





