धारणी मेें भाजपा के सुनील चौथमल नगराध्यक्ष बने
किंतु सदन में कांग्रेस बहुमत के पास

* पूर्व विधायक राजकुमार पटेल का करिश्मा दिखा
धारणी/ दि. 21- नगर पंचायत के चुनाव में धारणी वासियों ने मिश्रित नतीजा देकर सभी प्रमुख दलों को खुश रखा है. नगराध्यक्ष पद पर बीजेपी के सुनील चौथमल भारी वोटों से विजयी रहे हैं. किंतु कांग्रेस में हाल ही में शामिल हुए भूतपूर्व विधायक राजकुमार पटेल का काम और रणनीति पार्टी के लिए कारगर सिध्द हुई. 9 सीटें नगरसेवकों की जीत कर कांग्रेस पंचायत में बहुमत के करीब पहुंच गई है. दूसरी ओर भाजपा के विधायक केवलराम काले के लिए पंचायत चुनाव परिणाम थोडी खुशी, थोडे गम वाले रहे. भाजपा को नगरसेवक के केवल चार पदों पर संतोष करना पडा. जबकि सदन की सदस्य संख्या 18 हैं. धारणी की प्रतिष्ठापूर्ण नगराध्यक्ष पद की लडाई में बहुकोणीय मुकाबला रहा. भाजपा के सुनील चौथमल ने भारी वोटों से विजय दर्ज की. यहां कांग्रेस के नगराध्यक्ष उम्मीदवार राजकिशोर मालवीय पिछड गये. तथापि सदन में 9 नगरसेवक चुने गये हैं. भाजपा को चार नगरसेवक पर संतोष करना पडा. यहां पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता राजकुमार पटेल ने पंचायत चुनाव में करिश्मा दिखाया और कांग्रेस को सबसे बडी पार्टी बनाया है. 18 सदस्यीय पंचायत में नगराध्यक्ष भले ही बीजेपी के रहेंगे. किंतु सदन में कांग्रेस का मित्रदलों के साथ बहुमत हो सकता है.
धारणी में मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने जिले की एकमात्र प्रचार सभा ली थी. उन्होंने आदिवासी बहुल क्षेत्र के चौमुखी विकास का वादा किया था. पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने भी यहां से बीजेपी के बहुमत का आवाहन किया था. किंतु धारणीवासियों ने नगराध्यक्ष चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी चौथमल को पसंद किया. किंतु नगरसेवकों की बात आयी तो बीजेपी से डबल स्थान कांग्रेस को दे दिए. यहां दो नगरसेवक अन्य व अपक्ष चुने गये हैं.





