28 दिसं. से 3 जनवरी तक संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ

श्री सरयूपारिण ब्राह्मण सभा, शिक्षक वेलफेयर एसो. व टोपे नगर गणेशोत्सव महिला मंडल का आयोजन

* मांगीलाल प्लॉट निवासी मिश्रा (भौरहा) परिवार के मुख्य यजमानत्व में उपक्रम आयोजित
* वृंदावन निवासी श्री श्मामजी महाराज के मुखारविंद से प्रभावित होगी श्रीमद् भागवत कथा
* 28 दिसं. को अपरान्ह 1 बजे भव्य मंगश कलश यात्रा से होगा आयोजन का प्रारंभ
* 3 जनवरी को हवन से पूर्णाहुति पश्चात होगा महाप्रसाद का वितरण
अमरावती /दि.22 – श्री सरयूपारिण ब्राह्मण सभा, शिक्षक वेलफेयर एसो. व श्री गणेशोत्सव महिला मंडल (टोपे नगर) के संयुक्त तत्वाधान में मांगीलाल प्लॉट निवासी मिश्रा (भौरहा) परिवार के मुख्य यजमानत्व के तहत आगामी 28 दिसंबर से 3 जनवरी तक मांगीलाल प्लॉट में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें रोजाना दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक वृंदावन निवासी कथा वाचक श्री श्यामजी महाराज द्वारा भाविक श्रद्धालुओं को श्रीमद् भागवत की कथा का श्रवण कराया जाएगा. इस आयोजन का प्रारंभ 28 दिसंबर को दोपहर 1 बजे आयोजित भव्य मंगल कलश यात्रा से होगा. जिसमें बडी संख्या में युवतियां व महिलाएं मंगल कलश धारण कर सहभागी होंगी. जिसके लिए अभी से ही तैयारियां करनी शुरु कर दी गई है. वहीं 28 दिसंबर से 2 जनवरी तक रोजाना दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा प्रवाहित होगी. वहीं 3 जनवरी को दोपहर 3 बजे हवन करते हुए श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ की पूर्णाहुति करने के साथ ही शाम 6 बजे महाप्रसाद का आयोजन होगा.
मांगीलाल प्लॉट निवासी मिश्रा (भौरहा) परिवार के त्रियुगीनारायण मिश्रा, जगदंबाप्रसाद मिश्रा, माताफेर मिश्रा, रामकैलास मिश्रा, हरिहरनाथ मिश्रा, शारदाप्रसाद मिश्रा, द्वारकाप्रसाद मिश्रा व सुभाष मिश्रा के मुख्य यजमानत्व में आयोजित होने जा रहे संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ के आयोजन हेतु विशेष मार्गदर्शक के तौर पर यश संजय खोडके मित्र परिवार एवं विशेष सलाहकार के तौर पर दिनेश बूब मित्र परिवार की ओर से सहयोग प्राप्त हो रहा है. साथ ही इस आयोजन में दैनिक व उत्सव यजमान के तौर पर एड. दीपक श्रीमाली, डॉ. सतीश तिवारी, आनंद मिश्रा, रुपेश तिवारी, डॉ. मनीष दुबे, राजेंद्र पांडे, एड. आशीष तिवारी, वीरेंद्र तिवारी, कृष्णदेव तिवारी, शारदाप्रसाद उर्फ शाकाल तिवारी, देवराज तिवारी, राकेश मिश्रा, अवधेश मिश्रा, अनिल मिश्रा, सूरज मिश्रा, प्रकाश तिवारी, राजेंद्रप्रसाद मिश्रा, श्रीप्रकाश तिवारी, प्रमोद उर्फ पप्पू मिश्रा, अजय सिनखले, शिवकरण यादव, श्री कठोडे, सुधा तिवारी, शीला तिवारी, डॉ. उषा तिवारी, मंगला शुक्ला, शर्मिला मिश्रा, सारिका मिश्रा, के. पी. चव्हाण, अशोक सिंह, अशोक पाठक, दुर्गाप्रसाद मिश्रा, श्यामनारायण मिश्रा, अरविंद तिवारी, रामजनम मिश्रा, गोपाल निशाद, बालमुकुंद दुबे, राजेंद्रप्रसाद मिश्रा, एड. राजेश मिश्रा, रामेश्वरप्रसाद मिश्रा, आदित्य पाण्डेय, रामप्रसाद मिश्रा, शैलेंद्र मिश्रा, युवराज चौधरी, राजेश अग्रवाल, विलास मराठे, मोहन आहुजा, नरेश आहुजा, राजेश जैन, हरिश मालाणी, देवानंद मिश्रा, राजेश मुराई, सतीश मोदानी, सौरभ केचे, नंदकुमार अग्रवाल, दीपक राठी, संतोष बिजोरे, ओमप्रकाश त्रिपाठी, जयप्रकाश त्रिपाठी, श्रीप्रकाश त्रिपाठी, संदीप त्रिपाठी, संतोष यादव, अशोक तिवारी, अयोध्याप्रसाद मिश्रा, गणेश मिश्रा, अमृता देशमुख, अर्चना ठाकुर, एड. अंजली मिश्रा, सपना पनपालिया, ज्योति जाजू, माधुरी मेडसे, नीता मालधुरे, सीमा तायडे, योजना महल्ले, संध्या शिरभाते, सुशीला राठोड, श्वेता म्हात्रे, जयश्री देशमुख, लता जवंजाल, अनिता खेरडे, शकुंतला जाजू, रिया ठाकुर, चंचल जाजू, प्रिया राठोड, स्वाती शिंपी, सरोज चांडक, रेखा अकर्ते, हंसा अग्रवाल, वर्षा खंडेलवाल, प्रिया बोंडे, प्रीति रोंघे व सुमन पोकले का समावेश है. जो 7 दिवसीय आयोजन में अपनी-अपनी सुविधानुसार सहपरिवार दैनिक पूजा में हिस्सा लेंगे.
उपरोक्त जानकारी साथ ही आयोजकों ने श्रद्धालुओं से दैनिक यजमान बनने हेतु अपने नामों का पंजीयन कराने का आवाहन किया है. साथ ही साथ सभी भाविक श्रद्धालुओं से स्थानीय मांगीलाल प्लॉट परिसर में आगामी 28 दिसंबर से 3 जनवरी तक चलनेवाले संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ में हिस्सा लेने तथा श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करने का आवाहन भी आयोजकों की ओर से किया गया है.

Back to top button