विवाहिता के आत्महत्या प्रकरण में ससुराल के पांच सदस्यों पर मामला दर्ज
गाडगे नगर थाना क्षेत्र की घटना

अमरावती/दि.22 – शहर के गाडगे नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पैराडाइज कॉलोनी में एक विवाहिता द्बारा आत्महत्या किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने मृतक के मां द्बारा की गई शिकायत पर ससुराल पक्ष के 5 सदस्यों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक यह घटना 31 अक्तूबर 2021 से 18 दिसंबर 2025 के दौरान घटित हुई. जहां शिकायतकर्ता महिला ने बयान में बताया कि उसकी बेटी का विवाह आरोपी सैयद रमीज उर्फ सैयद जफीर के साथ सामाजिक रीति रिवाजों के अनुसार हुआ था. विवाह के बाद से ही आरोपी पति एवं उसके परिवार के सदस्यों द्बारा बेटी को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताडित किया जा रहा था. लगातार हो रही प्रताडना से तंग आकर शिकायतकर्ता की बेटी ने 21 दिसंबर 2025 को तडके करीब 2.30 बजे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. शिकायतकर्ता का आरोप है कि ससुराल पक्ष की प्रताडना के कारण ही उसकी बेटी को यह कदम उठाने के लिए मजबूर होना पडा. इस मामले में महिला द्बारा की गई शिकायत पर गाडगे नगर पुलिस ने रविवार 21 दिसंबर को आरोपी सैयद रमीज सैयद जफीर, अख्तर बेगम, सैयद सलीम उल्लाह सहित एक अन्य महिला (सभी पैराडाईज कॉलोनी अमरावती) के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया है और घटना से जुडे सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है.





