कुएं में मिली युवक की लाश

अमरावती/दि.22 – राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत पटेल नगर परिसर में रविवार 21 दिसंबर की दोपहर एक कुएं में युवक की लाश मिली. मृतक की पहचान गोपाल नगर निवासी विशाल अशोक कबीर (35) के रूप में हुई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए इर्विन अस्पताल के शवगृह में भेजा गया. प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि विशाल ने आत्महत्या की है या हत्या की गई. पुलिस ने इस मामले में आकस्मिक मृत्यु का प्रकरण दर्ज कर हर पहलुओं से जांच शुरू कर दी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा.

Back to top button