फोटो के विवाद में भाई पर हमला

अमरावती/दि.22 – बचत गुट के पैस मिलने को लेकर घर के सामने फोटो खींचने के विवाद में छोटे भाई ने बडे भाई पर लाठी से हमला कर उसें गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल का नाम देवानंद गुलाबराव शेंंद्रे (40) हैं. यह घटना परतवाडा पुलिस थाना क्षेत्र के वडगांव फत्तेपुर गांव में 20 दिसंबर की दोपहर हुई. पुलिस ने आरोपी सदानंद गुलाबराव शेंद्रे (30) के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.





