शंकरपट स्पर्धा संस्कृति, परंपरा और मिट्टी से रिश्तो का उत्सव हैं
विधायक राजेश वानखडे का प्रतिपादन

* नांदगांव पेठ में विदर्भ स्तरीय शंकरपट का भव्य शुभारंभ
* विदर्भ की 65 नामंकित बैलजोडी धारकों ने लिया सहभाग
नांदगांव पेठ/दि.22 – शंकरपट केवल स्पर्धा नहीं हैं. अपनी परंपरा व संस्कृति और मिट्टी से रिश्तो का उत्सव हैं. बैलजोंडी ओैर किसान देश की सही मायनों में अर्थ व्यवस्था का शिल्पकार हैं. इस उपक्रम से युवा पिढी को अपनी परंपरा की पहचान मिलती हैं. ऐसा प्रतिपादन तिवसा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक राजेश वानखडे ने किया वे संत काशीनाथ महाराज कि पुण्यतिथी के निमित्त आयोजित विदर्भ स्तरीय शंकरपट स्पर्धा के शुभारंभ के अवसर पर अध्यक्ष के रूप में बोल रहे थे.
विधायक वानखडे ने आगे कहां कि ग्रामीण भारत कि पहचान परंपरा की वजह से टिकी हुई हैं. शंकरपट जैेसे पारंपरिक उपक्रमों की वजह से युवाओं को अपनी संस्कृति, मिट्टी और किसानों की मेहनत के रिश्ते जोडने का अवसर मिलता हैं. परंपराओं का जतन व संवर्धन करना हम सभी की सामूहिक जावाबदारी हैं. विदर्भ स्तरीय शंकरपट का विधिवत उद्घाटन छत्रपति शिवाजी महाराज और संत काशीनाथ महाराज की प्रतिमा केे पूजन तथा शंकरपट मैदान व बैलजोडी के पुजन के साथ स्व. हिराबाई गुल्हाने चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष व भाजपा जिला उपाध्यक्ष विवेक गुल्हाने के हस्ते किया गया. उद्घाटन के पश्चात विधायक राजेश वानखडे ने स्वयं बैलजोडी हांककर किसान संस्कृति के प्रति अपना स्नेह व्यक्त किया. तालियोें की गडगडाहाट और घोषणाओे से परिसर गुंज उठा.
कार्यक्रम के उद्घाटक विवेक गुल्हाने ने अपने प्रास्ताविक के माध्यम से शंकरपट के आयोजन की भूमिका विषद की. उन्होेंने कहां कि संत काशीनाथ महाराज की पूण्यतिथी के निमित्त किसान सस्कृती का जतन व संवर्धन हो व बैलजोडी मालकोे को उनकी मेहनत का मान मिले और यह ग्रामीण परंपरा कायम रहे. इस उद्दश्य से यह उपक्रम आयोजित किया गया हैं. इस उपक्रम को स्व. हिराबाई गुल्हाने चैरिटेबल ट्रस्ट का सहकार मिलने पर यह उपक्रम सफल हो रहा हैं. इस समय सरपंच कविता डांगे ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहां कि शंकरपट यह केवल खेल या स्पर्धा नहीं हैं. ग्रामीण समाज को एकत्र लाने वाला उत्सव हैं.
इस विदर्भ स्तरीय शंकरपट स्पर्धा में विदर्भ के विविध जिलों के 65 नामांकित बैलजोडी धारको ने सहभाग लिया. 15 उत्कृष्ट्र किसानों का इस दौरान मान्यवरों के हस्ते सत्कार किया गया. इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष विवेक गुल्हाने, सरपंच कविता डांगे, शेतकरी मित्र परिवार आयोजन समिति के ज्ञानेश्वरराव इंगले, तंटामुक्त समिति अध्यक्ष संजय चौधरी, मिलींद पाटिल, भाजपा तहसील अध्यक्ष विरेंद्र लंगडे, भाजयुमो तहसील अध्यक्ष विजय भुयार, गजानन कडू , संजय तायडे, अरविंद पंडित, प्रवीण अलसपुरे, जुनेद नवाब आदि मान्यवर मंच पर उपस्थित थे.





