जेसीआय अमरावती का 68 वां पदग्रहण समारोह

अध्यक्ष अंकित पूरवार ने संभाला पदभार

अमरावती /दि.22 – जेसीआय अमरावती पिछले 67 वर्षो से कार्यरत एक प्रतिष्ठित सामाजिक संगठन हैं. जो सामाजिक कार्यो के साथ-साथ अपने सदस्यों के व्यक्तित्व विकास के लिए विविध प्रशिक्षण का आयोजन ेकरता आ रहा हैं.
स्थानीय होटल रंगोली पर्ल में जेसीआय अमरावती का पदग्रहए समारोह मेंस्ट्रो डॉ. विक्रमसिंह पचलोरे, जेएसी चेअरमैन जीएफडी. नयन काकाणी तथा इस्टॉलेशन आफिसर एवं अचल उपाध्यक्ष जीएफडी ज्ञानेश कंचलवार की प्रमुख उपस्थिति में संपन्न हुआ. इस अवसर पर जेसीआय अमरावती के निर्वाचित अध्यक्ष अंकित पुरवार ने अध्यक्ष पद की शपथ ली और निवृत्तमान अध्यक्ष जेसीआय सिनेटर दीपक लोखंडे ने उन्हें पदभार सौंपा. इस समय मंच पर पूजा लोखंडे स्वाती पुरवार, जेसीलेट चेअरपर्सन आरन मेहरे उपस्थित थे.
जेसीआय अमरावती की कार्यकारिणी में सचिव पद पर प्रतिक गावंडे, जेसीलेट चेअरमैन गौरव चांडक का उपाध्यक्ष (मैनेजमेंट), सौरभ काकाणी का उपाध्यक्ष (ट्रेनिंग), धनजय भाकरे का उपाध्यक्ष (सामाजिक), मुकेश फेरवानी का उपाध्यक्ष (व्यवसाय), अखिलेश राठी का उपाध्यक्ष (इंटरनेशनल), अमन साहू का कोषाध्यक्ष, नागराज पाटिल का सहकोषाध्यक्ष, जॉनी जयसिंघानी व विशाल वानखडे के नियुक्ति , सहसचिव पद पर की गई हैं. तथा संचालक पद पर सिद्धार्थ श्रॉफ, धंनजय शिंदे, आशीष पेटे और पीआरओ पइ पर सचिन शहाकार, बुलेटिन एडीटर गणेश राठी का मिशन 1 लाख प्रमुख व हिमांशु अग्रवाल का स्टेनेबल प्रोजेक्टर प्रमुख पद पर, आशीष चव्हाण तथा मोहक बरसैया का इवेंट इंर्चाज पद पर चयन किया गया. सभी पदाधिकारियों ने पदग्रहण किया. और शपथ ली.

 

 

Back to top button