मनपा चुनाव में तीसरी आघाडी
पुरोगामी दलों की व्यवस्था परिवर्तन समिति का ऐलान

* जय विदर्भ पार्टी, आम आदमी पार्टी और फारवर्ड ब्लॉक का समावेश
अमरावती/ दि.22 – व्यवस्था परिवर्तन संयुक्त कृति समिति अंतगत पुरोगामी दलों की तीसरी आघाडी ने महापालिका चुनाव लडने का ऐलान आज दोपहर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में किया. समिति के अध्यक्ष डॉ. पृथ्वीराज सिंह राजपूत ने बताया कि जय विदर्भ पार्टी, आम आदमी पार्टी, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक, मावळा संगठना, समाजवादी संगठना, राष्ट्रीय अल्पसंख्यांक विका समिति, हॉकर्स व ट्रान्सपोर्ट असोसिएशन का समावेश है.
केंद्रीय उपाध्यक्ष जय विदर्भ पार्टी रंजना मामर्डे, अध्यक्ष पश्चिम विदर्भ जय विदर्भ पार्टी प्रा. डॉ. पी. आर. राजपूत, पुरूषोत्तम बागडी, बालासाहेब कोराटे, महेश देशमुख, मोहम्मद अफसर भाई, डॉ. पद्मा राजपूत, इस्माइल राराणी, सरला सपकाल, किरण गुडधे आदि पत्रकार परिषद में उपस्थित थे.
डॉ. राजपूत ने बताया कि समिति अनेक ज्वलंत मुद्दों पर मनपा चुनाव लडने जा रही है. जिसमें बेकार पडे रेलवे ब्रिज, भ्रष्टाचार में डूबा प्रशासन, विकास के नाम पर शहर निगलने की राजकीय- प्रशासकीय- भूमाफिया की मिली भगत, पारदर्शिता का अभाव, हॉकर्स झोन आदि मुद्दे शामिल है . समिति अमरावती के लोगों को एक विश्वसनीय सक्षम पर्याय देने के लिए आगे आयी है. अच्छे केन्डीडेट समिति देगी. उन्हें विजयी करने का आवाहन भी किया गया.





