आउटसोर्सिंग के लिए मनपा ने जारी किया 61.17 करोड का ई-टेंडर

मनपा की आस्थापना में 675 पदों पर आउटसोर्सिंग से होगी नियुक्ति

* परसों 24 दिसं. को निविदा भरने की अंतिम तारीख, 26 दिसं. को खुलेगा टेंडर
अमरावती/दि.22 – अमरावती महानगरपालिका ने विभिन्न विभागों में मानव संसाधन की आपूर्ति (आउटसोर्सिंग) के लिए विगत 10 दिसंबर को ई-टेंडर नोटिस जारी की है. जिसके मुताबिक मनपा की अलग-अलग विभागों में कुल 675 कर्मचारियों की नियुक्ति करने हेतु 61 करोड 17 लाख 56 हजार 901 रुपए के अनुमानित मूल्य वाली निविदा जारी की गई है. आउटसोर्सिंग ठेका हासिल करने हेतु निविदा प्रस्तुत करने की अंतिम तारीख 24 दिसंबर तय की गई है. 24 दिसंबर को शाम 4 बजे तक इच्छुकों द्वारा आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने निविदा प्रस्ताव मनपा के समक्ष प्रस्तुत किए जा सकते है. जिसके बाद 26 दिसंबर को टेक्नीकल बिड वाले लिफाफे खोलते हुए इस निविदा प्रक्रिया को आगे बढाया जाएगा.
मनपा की ओर से जारी निविदा सूचना में टेंडर की अनुमानित लागत 61 करोड़ 17 लाख 56 हजार 901 रुपये रखी गई है, जबकि अर्नेस्ट मनी डिपॉजिट (ईएमडी) 51 लाख 84 हजार 400 रुपये निर्धारित की गई है. टेंडर दस्तावेज की कीमत 50 हजार रुपये (जीएसटी सहित, नॉन-रिफंडेबल) तय की गई है. ई-टेंडर दस्तावेजों की बिक्री 10 दिसंबर से 24 दिसंबर 2025 तक की जाएगी. टेंडर जमा करने की अंतिम तिथि 24 दिसंबर 2025 को शाम 4 बजे तक निर्धारित है. इच्छुक ठेकेदारों के लिए प्री-बिड मीटिंग 16 दिसंबर 2025 को दोपहर 12 बजे आयोजित की जाएगी. तकनीकी लिफाफा (यदि संभव हो) 26 दिसंबर 2025 को खोला जाएगा. इस संबंध में समस्त पत्राचार का पता अमरावती महानगरपालिका, राजकमल चौक, अमरावती-444601 रहेगा. साथ ही बताया गया है कि, इस ई-टेंडर के अंतर्गत क्लर्क, चपरासी, स्टेनोग्राफर, डाटा एंट्री ऑपरेटर सहायक, सेनेटरी इंस्पेक्टर, इंजीनियर, शिक्षक, फायरमैन, डॉक्टर, माली/मजदूर, इलेक्ट्रीशियन, भूमि सर्वेयर तथा ड्राइवर जैसे विभिन्न पदों के लिए सेवाएं ली जाएंगी.
आउटसोर्सिंग ठेके के लिए जारी ई-टेंडर को लेकर ठेकेदारों व सेवा प्रदाताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. मनपा प्रशासन का कहना है कि इस प्रक्रिया से विभिन्न विभागों में कार्यक्षमता बढ़ेगी और नागरिक सेवाओं को मजबूती प्रदान करने में सहायता मिलेगी.

Back to top button