सबको साथ लेकर करेंगे जुडवां शहर का विकास

परतवाडा व अचलपुर के बीच साधा जाएगा विकास का संतुलन

* अचलपुर की नवनिर्वाचित नगराध्यक्ष रुपाली अभय माथने का कथन
* नगराध्यक्ष निर्वाचित होते ही ‘अमरावती मंडल’ के साथ की विशेष बातचीत
अमरावती/दि.22 – अचलपुर की जनता ने भाजपा पर जिस तरह से अपना पूरा विश्वास जताते हुए भाजपा को अचलपुर नगर पालिका के नगराध्यक्ष पद के चुनाव में जीत दिलाई है, उसे देखते हुए अब यह हमारी जिम्मेदारी है कि, हम अचलपुर व परतवाडा शहर के मतदाताओं के विश्वास की कसौटी पर पूरी तरह से खरा उतरे और चुनाव के समय मतदाताओं के साथ किए गए वादों को भी पूरा करे. जिसके लिए अचलपुर नगर परिषद के सभी सदस्यों, अधिकारियों व कर्मचारियों सहित जुडवां शहर के नागरिकों को साथ लेकर अचलपुर पालिका क्षेत्र का समग्र व सर्वांगिण विकास किया जाएगा, इस आशय का प्रतिपादन अचलपुर नगर पालिका की नवनिर्वाचित नगराध्यक्ष रुपाली अभय माथने द्वारा दैनिक ‘अमरावती मंडल’ के साथ बातचीत के दौरान किया गया.
बता दें कि, विगत 2 दिसंबर को अचलपुर नगर पालिका के चुनाव हेतु मतदान की प्रक्रिया पूरी कराई गई थी. जिसके पश्चात कल रविवार 21 दिसंबर को मतगणना पूरी करते हुए चुनाव के नतीजे घोषित किए गए. जिसमें अचलपुर के नगराध्यक्ष पद हेतु भाजपा प्रत्याशी रहनेवाली रुपाली अभय माथने ने लगभग एकतरफा जीत हासिल की और वे भारी बहुमत से अचलपुर की नगराध्यक्ष निर्वाचित हुई. जिसके उपरांत नवनिर्वाचित नगराध्यक्ष रुपाली अभय माथने ने दैनिक ‘अमरावती मंडल’ के साथ विशेष तौर पर बातचीत करते हुए नगराध्यक्ष के रुप में किए जानेवाले कामों के बारे में विस्तार के साथ बातचीत की. इस विशेष साक्षात्कार के दौरान नवनिर्वाचित नगराध्यक्ष रुपाली माथने की जीत के शिल्पकार व भाजपा के कामगार नेता अभय माथने भी उपस्थित थे. जिन्होंने अपनी पत्नी रुपाली माथने की जीत सुनिश्चित करने के लिए बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
इस विशेष साक्षात्कार में नवनिर्वाचित नगराध्यक्ष रुपाली माथने सहित उनके पति व भाजपा नेता अभय माथने ने कहा कि, अचलपुर नगर पालिका का हिस्सा रहनेवाले अचलपुर व परतवाडा इन दो जुडवां शहरों में विकास को लेकर काफी हद तक असंतुलन दिखाई देता है. जिसके चलते जहां एक ओर अचलपुर में भी परतवाडा की तरह खुली व प्रशस्त सडके बनाने के साथ ही मूलभूत सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा. वहीं दोनों शहरों में कई विकास कार्य करते हुए दोनों शहरों का बेहतर तरीके से सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा. जिसके तहत जहां एक ओर अचलपुर शहर में स्थित ऐतिहासिक इमारतों के संरक्षण करते हुए उनका सौंदर्यीकरण किया जाएगा. वहीं दूसरी ओर परतवाडा शहर में उपलब्ध रहनेवाले खुले सार्वजनिक स्थानों पर म्युझिकल फाउंटेन व बगीचे विकसित करने के साथ ही इनडोअर स्टेडियम एवं वॉटर पार्क जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी.
इसके साथ ही इस बातचीत में नवनिर्वाचित नगराध्यक्ष रुपाली माथने व भाजपा नेता अभय माथने ने कहा कि, जुडवां शहर में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु फिनले मिल को शुरु करवाने के साथ ही यहां पर औद्योगिक क्षेत्रो को विकसित करने एवं महिला बचत गुटों को प्रोत्साहित करते हुए उनके द्वारा उत्पादित उत्पादों की विक्री हेतु सशक्त बाजार उपलब्ध कराया जाएगा. इसके अलावा शहर में साफ-सफाई एवं स्वास्थ्य सेवाओं को पूरी तरह से चुस्त-दुरुस्त करते हुए नगर पालिका की शालाओं में सेमी इंग्लीश वाली शिक्षा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. साथ ही साथ जुडवां शहर के नागरिकों का जीवन स्तर उंचा उठाने के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएंगे.
तहसील मुख्यालय वाला शहर रहने के बावजूद अचलपुर के आज भी किसी गांव-खेडे की तरह दिखाई देने की ओर ध्यान दिलाए जाने पर नवनिर्वाचित नगराध्यक्ष रुपाली माथने व उनके पति अभय माथने ने कहा कि, अचलपुर शहर के विकास हेतु डीपी प्लान मंजूर है. जिसे अमल में लाते हुए अचलपुर में 12 मीटर की चौडाई वाली सडके बनाई जाएगी. जिसके लिए सभी संबंधित पक्षों से बात कर ली गई है और सडकों की चौडाई के लिए जगह खाली कराते समय किसी का भी नुकसान नहीं होने दिया जाएगा, बल्कि जीन लोगों की सडकों के किनारे स्थित दुकानों की जगह को सडकों के चौडाईकरण के लिए अधिग्रहीत किया जाएगा. ऐसे सभी लोगों का योग्य तरीके से पुनर्वसन भी किया जाएगा. साथ ही यदि कहीं पर भी जरुरत पडती है, तो जगह खाली कराने हेतु कठोर भूमिका अपनाते हुए तोडू कार्रवाई भी की जाएगी.
अचलपुर में जहां एक ओर नगराध्यक्ष पद पर भाजपा को जीत मिली है, वहीं 41 सदस्यीय सदन में भाजपा के केवल 9 सदस्य ही निर्वाचित होकर पहुंचे है तथा कांग्रेस 14 सीटों पर जीत हासिल करते हुए सदन में ‘सिंगल लार्जेस्ट’ पार्टी बनी है और शेष सीटों पर एमआईएम, प्रहार व शिवसेना के दोनों धडो के प्रत्याशियों सहित निर्दलीय प्रत्याशी भी विजयी हुए है. जिसके चलते 41 सदस्यीय सदन में भाजपा का नगराध्यक्ष रहने के बावजूद भाजपा के पास बहुमत नहीं है और त्रिशंकू सदन वाली स्थिति है. इस बात की ओर ध्यान दिलाए जाने पर नवनिर्वाचित नगराध्यक्ष रुपाली माथने तथा उनके पति व भाजपा नेता अभय माथने का कहना रहा कि, सभी पार्टियों व प्रत्याशियों ने जुडवां शहर के विकास के मुद्दे पर ही नगर परिषद का चुनाव लडा था. चूंकि अब चुनाव खत्म हो चुका है. अत: राजनीतिक अदावते भी खत्म हो जानी चाहिए तथा सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने दलगत राजनीति एवं विचारधारा के मुद्दे से उपर उठते हुए अचलपुर व परतवाडा शहर के विकास को लेकर पूरी एकजुटता के साथ काम करना चाहिए. इसके साथ ही माथने दंपति ने विश्वास जताया कि, उन्हें अचलपुर नप क्षेत्र के विकास हेतु अचलपुर नगर पालिका के सभी नवनिर्वाचित नगरसेवकों की ओर से पूरा साथ व सहयोग मिलेगा. जिसकी बदौलत अचलपुर में विकास की नई परिभाषा व संकल्पना को मूर्त रुप दिया जा सकेगा.

Back to top button