चांदुर रेलवे शहर को दुबारा बनाएंगे वैभवशाली
जनसुविधाओं के विकास के साथ ही भ्रष्टाचारमुक्त प्रशासन देने की रहेगी प्राथमिकता

* साफ-सुथरी सडकें, नियमित जलापूर्ति व औद्योगिक विकास पर रहेगा जोर
* शैक्षणिक, सांस्कृतिक व क्रीडा संबंधी गतिविधियों को करेंगे प्रोत्साहित
* नप की नई इमारत का निर्माण करने के साथ ही गतिमान प्रशासन देने का रहेगा प्रयास
* चांदुर रेलवे की नवनिर्वाचित नगराध्यक्ष डॉ. प्रियंका विश्वकर्मा का कथन
* निर्वाचन पश्चात दैनिक ‘अमरावती मंडल’ को सबसे पहले दिया विशेष साक्षात्कार
अमरावती/दि.22 – अमरावती शहर से महज 30 किमी की दूरी पर स्थित चांदुर रेलवे शहर किसी समय में बेहद साधन-संपन्न होने के साथ ही वैभवशाली शहर भी हुआ करता था. परंतु आगे चलकर तमाम तरह की संभावनाए रहने के बावजूद तत्कालिन सत्ताधारियों व जनप्रतिनिधियों की गलत नीतियों के चलते इस शहर के वैभव की चमक धुंधली पडती चली गई. साथ ही विगत 10-15 वर्षों के दौरान तो चांदुर रेलवे शहर में भ्रष्टाचार जमकर फलने-फूलने के साथ-साथ यहां पर प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरह से लुप्त हो गई थी. ऐसे में अब हमारी पहली प्राथमिकता चांदुर रेलवे नगर पालिका को भ्रष्टाचारमुक्त करने के साथ ही नागरिकों को स्वच्छ व पारदर्शक प्रशासन देने की है. साथ ही चांदुर रेलवे शहर को एक बार फिर साधन-संपन्न एवं वैभवशाली बनाना हमारी प्राथमिकताओं की सूची में शामिल है. इसके लिए हम अपनी ओर से तमाम आवश्यक प्रयास करेंगे, इस आशय का प्रतिपादन चांदुर रेलवे नगर परिषद की नवनिर्वाचित नगराध्यक्ष डॉ. प्रियंका नीलेश विश्वकर्मा द्वारा किया गया.
बता दें कि, वंचित बहुजन युवा आघाडी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. नीलेश विश्वकर्मा द्वारा इस बार चांदुर रेलवे नगर परिषद के चुनाव हेतु वंचित बहुजन आघाडी, शिंदे सेना व राकांपा के दोनों धडो को साथ लाते हुए ‘आपले चांदुर’ नामक पैनल को चुनावी मैदान में उतारा गया था तथा इस पैनल की ओर से डॉ. नीलेश विश्वकर्मा की उच्चविद्या विभूषित पत्नी डॉ. प्रियंका विश्वकर्मा को चांदुर रेलवे नगर परिषद के नगराध्यक्ष पद हेतु दावेदार के तौर पर आगे किया गया था, जिन्होंने कांग्रेस व भाजपा के परंपरागत वर्चस्व वाले इस शहर में राजनीतिक समीकरणों को पूरी तरह से उलट-पुलट कर रख दिया और बेहद रोचक मुकाबले में डॉ. प्रियंका विश्वकर्मा चांदुर रेलवे नगर परिषद की नगराध्यक्ष निर्वाचित हुई. साथ ही चांदुर रेलवे नगर परिषद में आपले चांदुर पैनल के 5 सदस्य भी निर्वाचित हुए. ऐसे में इस जीत का शिल्पकार आपले चांदुर पैनल के प्रणेता डॉ. नीलेश विश्वकर्मा को माना जा रहा है. जिसके चलते आज दैनिक ‘अमरावती मंडल’ ने नवनिर्वाचित नगराध्यक्ष डॉ. प्रियंका विश्वकर्मा सहित उनके विजयरथ का सारथ्य करनेवाले डॉ. नीलेश विश्वकर्मा से विशेष तौर पर बातचीत की, जिसमें नवनिर्वाचित नगराध्यक्ष डॉ. प्रियंका विश्वकर्मा सहित क्षेत्र के युवा नेता डॉ. नीलेश विश्वकर्मा ने अगले पांच वर्ष के दौरान किए जानेवाले कामों के साथ ही चांदुर रेलवे के विकास हेतु अपनी प्राथमिकताओं के बारे में विस्तार के साथ चर्चा की.
इस बातचीत में नवनिर्वाचित नगराध्यक्ष डॉ. प्रियंका विश्वकर्मा सहित डॉ. नीलेश विश्वकर्मा ने बताया कि, सबसे पहले तो चांदुर रेलवे शहर में साफ-सफाई की व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करते हुए सडकों का चौडाईकरण किया जाएगा. साथ ही सभी सडकों पर रात के समय भरपूर प्रकाश व्यवस्था रहने के लिए रोड डिवायडरों पर स्ट्रीट लाइट लगवाए जाएंगे. इसके अलावा शहर में जगह-जगह पर महिलाओं की सुविधा के लिहाज से महिला स्वच्छता गृह व शौचालयों की व्यवस्था की जाएगी. साथ ही साथ चांदुर रेलवे शहर के सभी रिहायशी क्षेत्रों में नियमित जलापूर्ति की व्यवस्था करते हुए पीने हेतु साफ-सुथरे पानी की आपूर्ति भी सुनिश्चित कराई जाएगी और चांदुर रेलवे शहर को पूरी तरह से टैंकरमुक्त शहर बनाया जाएगा. इसके अतिरिक्त चांदुर रेलवे शहर के प्रमुख व्यापारिक क्षेत्रों एवं साप्ताहिक हाट बाजारों में तमाम आवश्यक मूलभूत सुविधाओं का विकास किया जाएगा, ताकि चांदुर रेलवे शहर में व्यापार-व्यवसाय का सही ढंग से विकास हो सके. इसके साथ ही चांदुर रेलवे शहर में औद्योगिक क्षेत्र को भी विकसित किया जाएगा, ताकि यहां के युवाओं को उनकी योग्यता एवं कुशलता के आधार पर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा सके और रोजगार की वजह के चलते चांदुर रेलवे से युवाओं का पलायन न हो.
शिक्षा एवं क्रीडा के क्षेत्र में हमेशा ही अपना सक्रिय योगदान देनेवाले डॉ. प्रियंका व डॉ. नीलेश विश्वकर्मा ने बताया कि, जब उनके पास किसी भी तरह का कोई सत्ता साधन नहीं था, तब भी उन्होंने अपनी शिक्षा संस्था एवं जयहिंद क्रीडा मंडल के जरिए क्षेत्र के युवाओं के लिए शिक्षा एवं क्रीडा संबंधी अवसर उपलब्ध कराने में कोई कोर-कसर नहीं छोडी. वहीं अब चूंकि चांदुर रेलवे शहर के नागरिकों ने उन्हें नगराध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी दी है, तो चांदुर रेलवे शहर में शिक्षा एवं क्रीडा संबंधी सुविधाओं को वे निश्चित ही एक नया आयाम देंगे. साथ ही चांदुर रेलवे शहर में सांस्कृतिक व सामाजिक गतिविधियों को भी जबरदस्त तरीके से प्रोत्साहित किया जाएगा, ताकि क्षेत्र के युवाओं के जीवन को सकारात्मक व सार्थक दिशा दी जा सके. इसके लिए चांदुर रेलवे शहर में क्रीडांगणों का विकास करने के साथ-साथ सर्व सुविधायुक्त एवं अत्याधुनिक सांस्कृतिक भवन का निर्माण भी किया जाएगा.
युवा जोश से ओतप्रोत चांदुर रेलवे नगर परिषद की नवनिर्वाचित नगराध्यक्ष डॉ. प्रियंका विश्वकर्मा एवं क्षेत्र के युवा नेता डॉ. नीलेश विश्वकर्मा ने इस बातचीत के दौरान यह भी कहा कि, नगर पालिका की नई व प्रशस्त इमारत का निर्माण करवाना भी उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है और अब चांदुर रेलवे नगर परिषद का कामकाज भी नए तौर-तरीकों के साथ पूरी तरह से स्वच्छ व भ्रष्टाचारमुक्त तरीके से पारदर्शक स्वरुप में चलता दिखाई देगा. नवनिर्वाचित नगराध्यक्ष डॉ. प्रियंका विश्वकर्मा ने यह भी कहा कि, भले ही सदन में उनकी पार्टी के सदस्यों का बहुमत नहीं है, लेकिन सदन में निर्वाचित होकर पहुंचे अन्य दलों के सदस्यों ने भी चांदुर रेलवे शहर के विकास के मुद्दे पर ही चुनाव लडा था, जिसके चलते सभी निर्वाचित सदस्यों को साथ लेकर चांदुर रेलवे शहर के विकास को आगे बढाया जाएगा. इस बातचीत में नवनिर्वाचित नगराध्यक्ष डॉ. प्रियंका विश्वकर्मा ने कहा कि, उनकी किसी भी तरह के भ्रष्टाचार को लेकर ‘जीरो टॉलरन्स’ वाली नीति रहेगी और वे चांदुर रेलवे शहर की जनता को स्वच्छ व पारदर्शक प्रशासन देने के लिए पूरी तरह हैे प्रतिबद्ध हैं. साथ ही प्रशासन को गतिमान तरीके से चलाना भी उनकी पहली प्राथमिकताओं में शामिल है. इसके लिए नगराध्यक्ष के दालान को आम जनता के लिए हमेशा ही खुला रखा जाएगा और चांदुर रेलवे शहर के प्रत्येक व्यक्ति की सीधे नगराध्यक्ष तक पहुंच रहेगी. साथ ही वे प्रत्येक शिकायत पर व्यक्तिगत रुप से ध्यान देने के साथ ही यह भी सुनिश्चित करेंगी कि, नागरिकों को किसी भी काम के लिए बार-बार नगर परिषद कार्यालय के चक्कर न काटने पडे और नागरिकों की शिकायतों का कम से कम समय में त्वरीत निपटारा हो सके.
इसके अलावा इस बातचीत में नवनिर्वाचित नगराध्यक्ष डॉ. प्रियंका विश्वकर्मा ने यह भी कहा कि, उन्होंने अपने चुनावी घोषणापत्र में चांदुर रेलवे की जनता के साथ जीतने भी वादे किए थे, उसमें से प्रत्येक वादे को वे आगामी पांच वर्षों के भीतर निश्चित तौर पर पूरा करेगी, इस बात को लेकर किसी ने भी किसी भी तरह का कोई संदेह नहीं रखना चाहिए. साथ ही उन्होंने इस साक्षात्कार के जरिए खुद को चांदुर रेलवे के नगराध्यक्ष के तौर पर काम करने का अवसर प्रदान करने हेतु चांदुर रेलवे शहर के सभी मतदाताओं के प्रति आभार भी ज्ञापित किया.





