पेयजल की समस्या पर सबसे पहले ध्यान
धारणी के नये नगराध्यक्ष सुनील चौथमल का कहना

* जीत का श्रेय सीएम और सभी बीजेपी नेताओं को
धारणी/ दि. 22 – नवनिर्वाचित नगराध्यक्ष और बीजेपी नेता सुनील चौथमल ने कहा कि उनकी पदसूत्र ग्रहण करते ही पहली प्राथमिकता धारणी शहर की पेयजल समस्या का निदान करना रहेगा. उन्होंने अपने घोषणापत्र के सभी वादों को बारी बारी से पूर्ण करने का पुनरूच्चार किया. नगराध्यक्ष बनने से सुनील चौथमल को धारणी शहर के गणमान्य सहित बाहर गांव से भी लगातार बधाई संदेश और शुभकामनाएं मिल रही है. इस व्यस्तता के बीच नये नगराध्यक्ष ने अमरावती मंडल से चर्चा की. अपनी भावी प्लानिंग बताई.
संकल्प पत्र के वादे करने हैं पूर्ण
सुनील चौथमल ने बताया कि उन्होंने नगर पंचायत चुनाव के लिए संकल्प पत्र जारी किया था. उसकी एक- एक बात का क्रियान्वयन होगा. प्रत्येक मोहल्ले में क्लीनिक और ओपन जिम बनेंगे. उसी प्रकार सीसी टीवी की निगरानी सुरक्षा की दृ्रिष्ट से महत्वपूर्ण है. अतिक्रमण धारियों को पीआर कार्ड उपलब्ध करवाने का भी वादा वे पूर्ण करेंगे. उन्होंने स्मरण कराया कि स्वयं मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने इस बारे में सभा में घोषणा कर दी थी. वे नगराध्यक्ष के रूप में पूरा फालोअप लेंगे.
समस्त बीजेपी को श्रेय
धारणी नगर पंचायत के पहले अध्यक्ष बने सुनील चौथमल ने अपनी विजय का श्रेय मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस , पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, डॉ. संजय कुटे, जिलाध्यक्ष प्रभुदास भिलावेकर, विधायक ,केवलराम काले, प्रवीण पोटे पाटिल, नवनीत राणा, रवि राणा, धारणी बीजेपी के सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं को देते है. धारणी की जनता के प्रति आभार भी सुनील चौथमल ने व्यक्त किया.
40 वर्षो से सत्ता, दादा और चाचा रहे हैं सरपंच
धारणी नगर पंचायत बनने से पहले धारणी पंचायत समिति पर भी चार दशकों तक चौथमल परिवार का राजकाज रहा है. उनके दादा श्यामलाल चौथमल सरपंच रहे हैं. चाचा सुनील चौथमल सरपंच रहे हैं और फिलहाल खरीदी विक्री संघ के अध्यक्ष होकर सहकारिता क्षेत्र में एक्टीव है. नगराध्यक्ष सुनील चौथमल ने दावा किया कि जनता के लिए हर समय तत्पर रहने के कारण उन पर धारणी वासियों ने विश्वास दिखाया और विकास की डगर पर आगे बढाने की जिम्मेदारी दी है.





