भाजपा ने लोकतंत्र का गला घोटा
अंजनगांव की मतगणना को लेकर भडकी कांग्रेस नेत्री यशोमति ठाकुर

* निर्वाचन अधिकारियों पर जल्दबाजी में चुनावी नतीजे घोषित करने का लगाया आरोप
* वोटों की दुबारा गिनती करने हेतु पुनर्मतगणना की मांग को पक्षपात कर अनदेखा किए जाने की बात कही
अमरावती/दि.22 – अंजनगांव सुर्जी में नगराध्यक्ष पद के चुनाव की मतगणना के अंतिम चरण में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वोटों की दुबारा गिनती करने की मांग की थी. जिसे मतगणना अधिकारियों द्वारा स्वीकार नहीं किया गया, बल्कि पक्षपाती रवैया दिखाते हुए बेहद जल्दबाजी में चुनावी नतीजे घोषित कर दिए गए, इस आशय का आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेत्री व पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर ने कहा कि, यह अंजनगांव में भाजपा द्वारा लोकतंत्र का गला घोटकर हासिल की गई जीत है.
पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर के मुताबिक अंजनगांव सुर्जी में नगराध्यक्ष पद के चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी की वोटों के बेहद मामूली अंतर से हार होती दिखाई देने पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने वोटों की दुबारा गिनती किए जाने की मांग उठाई. परंतु इस मांग की अनदेखी करते हुए मतगणना के काम में लगे निर्वाचन अधिकारियों ने बेहद जल्दबाजी में चुनावी नतीजा घोषित कर दिया और फिर वे लोग वहां से चाय पीने के लिए बाहर भी निकल गए, यह बात वीडियो शूटिंग में साफ तौर पर दिखाई दे रही है. साथ ही इसके बाद निर्वाचन अधिकारियों ने पुनर्मतगणना की मांग को साफ तौर पर खारिज भी कर दिया. ऐसे में इस पूरे मामले से जिलाधीश को अवगत कराया गया है और अब अदालत में जाकर गुहार लगाने की तैयारी की जा रही है.
इसके साथ ही पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर ने यह भी कहा कि, सीएम देवेंद्र फडणवीस ने चिखलदरा में हस्तक्षेप करते हुए पूरे चुनाव को निर्विरोध कराने का प्रयास किया था और सीएम फडणवीस के ममेरे भाई को एक वॉर्ड से निर्विरोध निर्वाचित भी किया गया. जिसके लिए जबरदस्त दबावतंत्र का प्रयोग भी किया गया था तथा अन्य वॉर्डों के प्रत्याशियों पर भी नामांकन पीछे लेने हेतु दबाव डाला जा रहा था. जिसका खुद उन्होंने उस समय तीव्र विरोध किया था. वहीं अब चुनाव परिणाम के बाद भी भाजपा द्वारा जोड-तोड की राजनीति की जा रही है. परंतु जैसे हमने चिखलदरा में भाजपा के खेल को सफल नहीं होने दिया, वैसे ही आगे भी भाजपा के दबावतंत्र का विरोध किया जाएगा.





