कल से शुरु होगी मनपा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया

23 से 30 दिसं. तक पेश किए जा सकेंगे नामांकन, 25 व 30 दिसं. को रहेगा अवकाश

* नामांकन स्वीकार करने मनपा ने बनाए 7 जोन कार्यालय, सभी जगहों पर नामांकन पत्रों के साथ तैयारियां पूरी
* 8 दिन चलनेवाली नामांकन प्रक्रिया के बाद 31 दिसं. को होगी नामांकनों की पडताल
* 2 जनवरी तक वापिस लिए जा सकेंगे नामांकन, 3 जनवरी को अंतिम सूची जारी करने के साथ ही चुनाव चिन्हों का वितरण
* 15 जनवरी को होगा मतदान, 16 जनवरी को मतगणना पश्चात नतीजों का ऐलान
* पूरे 25 दिन में निपट जाएगी मनपा चुनाव की प्रक्रिया, प्रत्यक्ष प्रचार हेतु मिलेगा 13 दिनों का समय
अमरावती /दि.22- करीब 4 वर्ष के विलंब पश्चात होने जा रहे अमरावती महानगर पालिका का चुनाव लडते हुए नगरसेवक बनने के इच्छुक सभी दावेदारों के लिए इंतजार की घडियां समाप्त होने और काम पर लगने का समय अब नजदिक आ चुका है. क्योंकि कल मंगलवार 23 दिसंबर से अमरावती मनपा के चुनाव हेतु नामांकन की प्रक्रिया शुरु होने जा रही है, जो आगामी 30 दिसंबर तक चलेगी तथा इन 8 दिनों के दौरान मनपा का चुनाव लडने के इच्छुकों द्वारा अलग-अलग प्रभागों हेतु तय किए गए जोन कार्यालयों से नामांकन पत्रों की खरीदी करने के साथ ही 30 दिसंबर से पहले अपने आवश्यक दस्तावेजों के साथ नगरसेवक पद हेतु अपनी दावेदारी पेश की जाएगी. जिसके चलते कल से अमरावती शहर में मनपा चुनाव को लेकर राजनीतिक गहमा-गहमी का दौर बेहद तेज हो जाएगा.
बता दें कि, मनपा प्रशासन द्वारा राज्य निर्वाचन आयोजन के निर्देशानुसार विगत 18 दिसंबर को अमरावती महानगर पालिका के आम चुनाव की घोषणा करते हुए अधिसूचना जारी की गई थी. जिसमें निर्वाचन कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया था कि, मंगलवार 23 दिसंबर से आगामी मंगलवार 30 दिसंबर तक नामांकन पत्रों की विक्री और इच्छुकों से नामांकन आवेदन स्वीकार करने की प्रक्रिया चलेगी. जिसके तहत 23 दिसंबर से 30 दिसंबर तक सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक नामांकन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे. इस दौरान 25 दिसंबर को क्रिसमस एवं 28 दिसंबर को रविवार पर साप्ताहिक अवकाश रहने के चलते इन दो दिनों में नामांकन प्रक्रिया बंद रहेगी.
नामांकन पत्रों की बिक्री व स्वीकार करने की प्रक्रिया कुल 8 दिनों तक चलेगी. नामांकन दाखिल होने के बाद 31 दिसंबर को नामांकन पत्रों की विधिवत जांच (पड़ताल) की जाएगी, जिसके पूरा होते ही वैध नामांकनों वाले प्रत्याशियों के नामों की सूची जारी की जाएगी तथा अपात्र नामांकनों को खारिज कर दिया जाएगा. इसके पश्चात उम्मीदवारों को 2 जनवरी तक नामांकन वापस लेने का अवसर दिया जाएगा तथा 2 जनवरी को सुबह 11 से दोपहर 3 बजे के दौरान मैदान से हटने के इच्छुक प्रत्याशी अपने नामांकन पीछे ले सकेंगे. इसके उपरांत 3 जनवरी को अंतिम उम्मीदवार सूची जारी की जाएगी, साथ ही उसी दिन चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जाएगा. चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 15 जनवरी को मतदान होगा, जबकि 16 जनवरी को मतगणना के बाद नतीजों की घोषणा की जाएगी. ऐसे में मनपा की ओर से घोषित निर्वाचन कार्यक्रम को देखते हुए कहा जा सकता है कि, मनपा चुनाव की प्रक्रिया करीब 25 दिनों में पूर्ण होगी. वहीं प्रत्याशियों के नामों की अंतिम सूची जारी होने के बाद उम्मीदवारों को 13 दिनों का प्रत्यक्ष प्रचार करने का समय मिलेगा.
यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, नामांकन प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए मनपा प्रशासन ने शहर में 7 जोन कार्यालयों की व्यवस्था की है. जिसके तहत प्रभाग क्र. 1, 2 व 5 के लिए उत्तर जोन क्र. 1 रामपुरी कैम्प, प्रभाग क्र. 3, 4 व 7 के लिए नया तहसील कार्यालय, प्रभाग क्र. 11, 12 व 18 के लिए मध्य जोन क्र. 2 राजापेठ, प्रभाग क्र. 8, 9 व 10 के लिए पूर्व जोन क्र. 3 दस्तुर नगर, प्रभाग क्र. 6, 13 व 17 के लिए मनपा शिक्षा विभाग (अंबापेठ), प्रभाग क्र. 14, 15 व 16 के लिए पुराना तहसील कार्यालय तथा प्रभाग क्र. 19, 20, 21 व 22 के लिए दक्षिण जोन क्र. 4 बडनेरा में क्षेत्रीय कार्यालय बनाते हुए नामांकन पत्रों की विक्री करने तथा प्रत्याशियों से आवश्यक दस्तावेजों के साथ उनके नामांकन आवेदन स्वीकार करने हेतु जरुरी मनुष्यबल की नियुक्ति करने के साथ ही तमाम आवश्यक तैयारियां भी पूरी कर ली गई है.
ऐसे में कहा जा सकता है कि, मनपा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों में तैयारियां जोरों पर हैं, जिससे आने वाले दिनों में शहर का राजनीतिक माहौल पूरी तरह गरमाने के संकेत दिखाई दे रहे है.

Back to top button