शहर व ग्रामीण क्षेत्र में ठंड की तिव्रता बरकरार

10.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज

* सुबह-शाम की ठंड कर रही बेहाल
अमरावती/दि.23 – शहर में ठंड की तिव्रता बरकरार है और इसका जनजीवन पर सीधा असर पड रहा है. तापमान में कमी के अलावा ठंडी हवाओं का असर भी ठंड की तिव्रता बढाने में हो रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में शहर से भी अधिक ठंड का अनुभव होने से कामकाज प्रभावित हो रहा है. ठंड की तिव्रता के कारण कृषी कामकाज भी प्रभावित हो रहा है. सोमवार को शहर का अधिकतम तापमान 31.8 तथा न्युनतम 10.8 डिग्री दर्ज किया गया. लेकिन इस दौरान ठंड की तिव्रता के कारण रात 9 बजे घर के दरवाजे बंद हो जा रहे है.
बच्चों और बुजुर्गा पर भी ठंड की तिव्रता का असर पड रहा है. सर्दी-खांसी के साथ ही मौसम के कारण बदन दर्द की शिकायत तथा अनुत्साह की शिकायत बडे पैमाने पर सामने आ रही है. ग्रामीण क्षेत्र में ठंड के कारण कोहरा अधिक होने से ग्रामीण क्षेत्रों में कार चलाना मुश्किल हो रहा है. ठंड का यह सिलसिला पिछले दो सप्ताह से लगातार जारी है. और इसकी तीव्रता बढ रही है. ठंड के कारण रोजमर्रा का कामकाज प्रभावीत हो रहा है. लोग भी सुबह देरी से उठ रहे है.

* कोहरे से जनजीवन प्रभावीत
ग्रामीण क्षेत्र में कोहरे की वजह से जनजीवन प्रभावीत हो रहा है. कोहरा इतना बढ रहा है की कार चलाना भी मुश्किल हो रहा है. कोहरे का प्रभाव सर्वत्र देखा जा रहा है.चिखलदरा के अलावा धारणी में भी ठंड का कहर देखा जा रहा है. लोग चौक चौराहों पर अलाव का सहारा ले रहे है.

Back to top button