कृषि उपज मंडी में 5959 बोरे सोयाबीन, 235 बोरे तुअर की आवक
मुंग की फसल भी मंडी में पहुंचना हुई शुरू

अमरावती/दि.23 – स्थानीय कृषि उपज मंडी में सोमवार को कुल 6955 बोरे अनाज की आवक हुई जिसमें सर्वाधिक 5959 बोरे सोयाबीन, 235 बोरे तुअर, 503 बोरे मक्का, 26 बोरे तिल, 165 बोरे चना, 8 बोरे उडद, 15 बोरे नई मूंग, 4 बोरे गेहूं व 40 बोरे ज्वारी, की आवक हुई.
वर्तमान में नया मूंग मंडी में किसानों ने लाना शुरू दिया है. मंडी में अनाज की दैनिक आवक में सर्वाधिक आवक सोयाबीन की हो रही है. मक्का दूसरे व तुअर तिसरे स्थान पर है.





