गोपाल नगर रेल्वे क्रॉसिंग में पुलिस चौकी दी जाए
प्रहार जनशक्ति पार्टी पुलिस आयुक्त को निवेदन

अमरावती/ दि. 23 – गोपाल नगर रेलवे क्रॉसिंग परिसर में बढते अपराध पर प्रतिबंध लगाने के लिए तत्काल पुलिस चौकी स्थापित की जाए. इस मांग का निवेदन सोमवार 22 दिसंबर को प्रहार जनशक्ति पार्टी के महानगर बंटी रामटेके के नेतृत्व में पुलिस आयुक्त को दिया गया. गत दो वर्षो में गोपालनगर सुतगिरनी परिसर, शंकरनगर, महावीर नगर तथा आसपास के क्षेत्र में अपराधी, विशेष रूप से बाल अपराध व संगठित अपराध बडे प्रमाण में बढ गया है. इस कालावधी में 10 से 15 हत्या तथा हत्या करने के उद्देश्य से हमले व गैंगवार की घटना घटने से नागरिकों में भय का वातावरण निर्माण हुआ है. नागरिक रात को घर से बाहर निकलने में घबराते है. परिसर में कानून व सुव्यवस्था की गंभीर समस्या हो गई है, ऐसा निवेदन में कहा गया है.
उसी प्रकार शहर में आगामी महानगरपालिका चुनाव की पृष्ठभूमि पर ऐसे अपराधों का गैर व्यवहार करके विरोधी उम्मीदवार पर दबाब डालने की संभावना नकारी नहीं जा सकती. इन सभी बातों को ध्यान में रखकर गोपाल नगर रेलवे क्रॉसिंग परिसर में कायम स्वरूपी पुलिस चौकी स्थापित की जाए. जिससे बढते हुए अपराधों पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है. इससे नागरिकों में सुरक्षा की भावना निर्माण होगी, ऐसी मांग प्रहार जनशक्ति पार्टी की ओर से की गई है.
निवेदन देते समय महानगर प्रमुख बंटी रामटेके, जिला प्रमुख छोटू महाराज वसू, शहर संपर्क प्रमुख गोलू पाटिल, संगठक प्रमुख श्याम इंगल े, शहर महासचिव अभिजीत गोडाणे, सामाजिक कार्यकर्ता नितिन तायडे, मनीष देशमुख, शेषराव धुले, समीप तायडे, विक्रम जाधव, कुणाल खंडारे, नंदु वानखडे, ंराम कुरूले, अंकुश पंचवटे आदि उपस्थित थे.
अन्यथा जन आंदोलन
अपराध बडे प्रमाण में बढ जाने से परिसर के नागरिकों में भय का वातावरण है. गोपाल नगर रेलवे क्रॉसिंग परिसर में कायम स्वरूपी पुलिस चौकी होने पर बढते अपराधों को रोका जा सकता है. पुलिस चौकी दी जाए, अन्यथा नागरिक जन आंदोलन करेंगे.
– बंटी रामटेके





