पानीपुरी खाते हुए दिखते ही प्रेमीका को मारा चाकू

गाडगे महाराज समाधी मंदिर के सामने की घटना

अमरावती/दि.23 – गाडगे महाराज समाधी मंदिर के सामने प्रेमीका पानीपुरी खाते दिखाई देते ही प्रेमी ने गालीगलौच करते हुए उसे चाकू मारकर घायल कर दिया. इस घटना में पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर मामला दर्ज किया है. आरोपी युवक का नाम वृंदावन कॉलोनी निवासी पियुष अनिल चव्हाण (21) हैं.
जानकारी के मुताबिक जख्मी युवती के पियुष के साथ प्रेम संबंध थे. लेकिन पीडिता किसी से बात भी करती रहती तो पियुष उसके साथ झगडा करता था. इस कारण डेढ से दो माह पूर्व से पीडिता ने पियुष के साथ बातचीत बंद कर दी थी. रविवार को पीडिता सहेली के बेटी की तबियत खराब रहने से उसके साथ दवाखाने गई और दवाखाने का काम निपटने के बाद वह सहेली के साथ गाडगे महाराज के मंदिर के सामने पानीपुरी की गाडी पर पानीपुरी खा रही थी. पियुष को वह दिखाई देते ही उसके पास गया और गालीगलौच करते हुए उसे चाकू मारकर घायल कर दिया. घटना के बाद पीडिता पुलिस स्टेशन पहुंची और शिकायत दर्ज की. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की हैं.

 

Back to top button