सावली की तीन मजदूर महिलाओं की तेलंगना में मौत
ट्रक और जीप के बीच हुई भीषण दुर्घटना

* मंचरियाल जिले की घटना
चंद्रपुर/दि.23 – तेलंगना के मंचरियाल जिले के इंदराम गांव के पास हुई भीषण दुर्घटना में सावली तहसील के तीन खेतिहर महिला मजदूरों की मृत्यु हो गई. मृतक महिलाओं के नाम मिना लाटेलवार (45), निलुबाई मानरे (60) और इमलीबाई सैयम (45) हैं. यह भीषण दुर्घटना सोमवार 22 दिसंबर को सुबह घटित हुई.
सावली तहसील के 23 मजदूर राशन लेकर बच्चों के साथ तेलंगना के करीमनगर जिले में काम के लिए निकले थे. लघुशंका के लिए जीप मंचरियाल जिले के इंदराम गांव के निकट सडक किनारे खडी की गई थी. उसी समय कोयला भरकर जा रहे ट्रक में जीप को जोरदार टक्कर मार दी. चालक की लापरवाही के कारण यह दुर्घटना होने का संदेह है. इस प्रकरण में महबुबाबाद जिले के ट्रक चालक बानोत रमेश पर मामला दर्ज किया गया है. तेलंगना के किसान चंद्रपुर, गढचिरोली जिले के मजदूरों को फसल की कटाई के लिए बुलाते है. यहां के मजदूर मुक्काम और कम खर्च में काम करने जाते रहने से तेलंगना राज्य में इन मजदूरों की बडी मांग है. इसी कारण ग्रामीण क्षेत्र की महिला काम के लिए तेलंगना राज्य में जाती रहती है. इस दुर्घटना में जख्मी हुए 14 लोगो पर मंचरियाल जिले के मुख्यालय में उपचार जारी हैं.





