जीवन की नकारात्मकता को दूर करता है ‘श्रीमद भागवत कथा’ का श्रवण

स्वामी डॉ. माधवपन्नाचार्य श्रीयुवराज स्वामी के आशीर्वचन

* कल्पना सहायता फाउंडेशन द्बारा श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव

अमरावती/ दि. 23 -हम हमेशा स्वयं को कोसते रहते है कि भगवान की हम पर कृपा दृष्टि कब होगी . हमारे जीवन में संकट कब दूर होंगे. भगवान हमें ही संकट में क्यों डालता है. यह संकट ही आपके धैर्य, क्षमाशीलता, आत्मबल की परीक्षा लेता है. श्रीमद भागवत गीता में जीवन का सार छिपा है. उसे जो भी व्यक्ति सुनता है वह इस जीवन के महत्व तथा अर्थ को समझ जाता है. इसलिए संकट से डरकर भागने का प्रयास न करें बल्कि उसका सामना कर खुद को साबित करने की कोशिश करना ही जीवन का लक्ष्य होना चाहिए. यह आशीवर्चन मध्यप्रदेश के रामानुजकोट के स्वामी डॉ. माधवपन्नाचार्य श्री युवराज स्वामी ने कहे.
स्थानीय धनराज लेन स्थित माहेश्वरी भवन में सोमवार से कल्पना सहायता फाउंडेशन द्बारा श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव का आयोजन किया है. 7 दिवसीय महोत्सव में रविवार को सुदामा चरित्र की प्रस्तुति के साथ कथा का समापन किया गया.
कथा वाचक मध्यप्रदेश के श्री रामानुजकोट के स्वामी डॉ. माधवपन्नाचार्य श्री युवराज स्वामी ने उषा व अनिरूध्दलाल के विवाह प्रसंग का वर्णन किया. इसके साथ कृष्ण विवाह के बाद उन्होंने किस प्रकार राज्य की बागडोर संभालकर हस्तिनापुर नरेश के पांच पांडवों को राज्य की बागडोर संभालते हुए अपने मित्र अर्जुन का साथ दिया. इसके अलावा भगवान कृष्ण की अलग- अलग लीलाओं का वर्णन किया. मां देवकी के कहने पर छह पुत्रों को वापस लाकर मां देवकी को वापस देना. सुभद्रा हरण काा आख्यान एवं सुदाम चरित्र का वर्णन करते हुए उन्होंने आगे कहा कि मित्रता कैसे निभाई जाए. यह भगवान श्रीकृष्ण सुदामा से सीखा जा सकता है.
कथा का समापन करते हुए कथावाचक ने कहा कि जो भी भागवत कथा का श्रवण करता है उसका जीवन तर जाता है. इसलिए जब भी समय मिले, हमें भागवत गीता का श्रवण करना चाहिए. यह सुझाव उन्होंने दिया. कथा समाप्ति के पश्चात आयोजकों की ओर उनका दुपट्टा, शाल, श्रीफल देकर विशेष रूप से सत्कार किया गया. कार्यक्रम में स्वागतोत्सव मुन्नालाल और राजकुमार शर्मा, नंदकिशोर व मीना शर्मा, सचिन व मर्यादा शर्मा, अमित व शालिनी शर्मा, जय व स्मृति शर्मा, उदय व रोशनी शर्मा, विजय व मोनिका शर्मा, सागर व चंचल शमा, युग, देव, स्वयं, प्रीहान, तीर्थ, रिया, रिवा, क्रिदब विशेष अतिथियों में सत्यनारायण व ममता तिवारी, सुनील व सुनीता शर्मा, नटवर व सुनीता जोशी, राजीव व पूजा जोशी, पंकज व पूनम गांधी व भावना दीक्षित, शिल्पज व ऐश्वर्या व घोंगडे, उत्कर्ष व प्रियंका शर्मा, संदीप व विजयसिंह गौर, रंजना संदीप गौर, संतोष सिंह चंडेल, योगिता संतोष, प्रमोदसिंह चंडेल व अनिता चंडेल, अर्जुनसिंग गौर, खामगांव की अनीता तिवारी, जय अंबे ग्रुप के पुरूषोत्तम शर्मा, भाजपा युवा मोर्चा शहर अध्यक्ष विजय उर्फ विक्की शर्मा, मित्र परिवार के साथ कल्पना सहायता फाउंडेशन के सदस्य माहेश्वरी पंचायत के नंदकिशोर राठी, अशोक सोनी, ओमप्रकाश परतानी, आनंदसिंह ठाकुर, अविनाश तिप्पट, अमित बंग, सुरेश मेहरा, पवन केशरवानी, नवल चांडक, पप्पू छांगाणी, पूर्व पार्षद अजय सारसकर, संदीप राठी, रामेश्वरर गग्गड, जयेश राजा, यशिता चौबे, शीतल पाण्डेय, सोनी चौबे, शमा तिवारी, लक्ष्मी शर्मा, सपना शर्मा, सुनीता शर्मा, सुरेखा पाण्डेय, ज्योति महर्षि, बबीता चौबे, सुनंदा शर्मा, सीमा शर्मा, अनिता शर्मा, कोमल ढोले के साथ ब्राह्मण सखी मंच की सदस्या बडी संख्या में उपस्थित थी.

Back to top button