मातोश्री वृध्दाश्रम में बनेगा संत गजानन महाराज का भव्य मंदिर

राउत परिवार ने 5 लाख रूपए देने का ऐलान किया

* प्रसिध्द चित्रकार की परिकल्पना में साकार होगा निर्माण कार्य
अमरावती/ दि.23 – अमरावती झ्रमालखेड रोड स्थित मालेगांव के मातोश्री वृध्दाश्रम परिसर में संत गजानन महाराज का भव्य और दिव्य मंदिर निर्माण किया जाएगा. इस मंदिर की परिकल्पना प्रसिध्द चित्रकार विजय राउत ने की है. मंदिर का भूमिपूजन कर्मयोगी संत गाडगे महाराज जयंती के अवसर पर संत बेंडोजी महाराज की उपस्थिति में विदर्भ महारोगी सेवा मंडल के अध्यक्ष प्राचार्य डॉ. सुभाष गवई के हाथों संपन्न हुआ. इस अवसर पर मातोश्री वृध्दाराम के संस्थापक एवं राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक सुखदेव राव राउत की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मनसे नेता राजू उंबरकर, प्रा. डॉ. दिनेश सूर्यवंशी, अमोल चवणे सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे. सैकडों की संख्या में नागरिकों ने समारोह में भाग लिया.
* वृध्दों की स्थिति पर चिंतन
डॉ. सुभाष गवई ने समाज में बदलती पारिवारिक व्यवस्था और वृध्दों की स्थिति पर चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि आदर्श समाज में वृध्दाश्रमों की आवश्यकता नहीं होनी चाहिए. लेकिन वर्तमान परिस्थितियों में इनकी जरूरत बढती जा रही है. राउत परिवार की ओर से वृध्दों की सेवा करना सराहनीय कार्य है. कार्यक्रम में राजू उबंरकर ने मंदिर निर्माण में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया. प्रा. डॉ. सूर्यवंशी ने मंदिर निर्माण के लिए 51000 रूपए की सहायता देने की घोेषणा की है, जबकि राउत परिवार की ओर से 5 लाख रूपए देने का ऐलान किया है.

Back to top button