डॉ. पंजाबराव देशमुख स्मृति व्याख्यानमाला आज

अमरावती/दि.23 – शिक्षा महर्षि डॉ. पंजाबराव उपाख्य भाऊसाहेब देशमुख के 127 वें जयंती उत्सव के उपलक्ष्य में संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ के डॉ. पंजाबराव देशमुख प्रादेशिक अर्थव्यवस्था नियमन केंद्र और श्री शिवाजी शिक्षण संस्था, अमरावती के संयुक्त तत्वावधान में 23 दिसंबर को शाम 5 बजे मातोश्री विमलाबाई देशमुख सभागृह, अमरावती में ‘डॉ. पंजाबराव देशमुख स्मृती व्याख्यानमाला’ का आयोजन किया है.
व्याख्यानमाला की अध्यक्षता श्री शिवाजी शिक्षण संस्था, के अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख करेंगे. कार्यक्रम में प्रमुख अतिथी के रूप में विद्यापीठ के कुलगुरू डॉ. मिलींद बारहाते उपस्थित रहेंगे. व्याख्यानमाला के लिए ‘ग्रामीण भारतातील सद्य:स्थिती व आव्हाने’ यह विषय चुना गया है. उक्त विषय पर नागपुर के प्रसिद्ध अभ्यासक व मुक्त पत्रकार जयदीप हर्डीकर अपने विचार रखेंगे. डॉ. पंजाबराव देशमुख स्मृती व्याख्यानमाला में बडी संख्या में उपस्थित रहने का आवाहन कुलसचिव डॉ. अविनाश असनारे, डॉ. पंजाबराव देशमुख प्रादेशिक अर्थव्यवस्था नियमन केंद्र के समन्वयक डॉ. महेंद्र मेटे व श्री शिवाजी कला व वाणिज्य महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अंबादास कुलट ने किया है.

Back to top button