मनपा चुनाव के दफ्तर सजे, उत्तराधी ने बेनोडा प्रभाग से खरीदा पहला नामांकन

अमरावती– आम चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ महापालिका रण में उतरने का सिलसिला आज से प्रारंभ हो गया. बेनोडा प्रभाग 10 से पहला नामांकन दीपक उत्तराधी ने खरीदा. उसी प्रकार पुरानी तहसील कार्यालय परिसर में प्रभाग 14, 15, 16 और नई तहसील इमारत, मोर्शी रोड में प्रभाग 3, 4 और 7 के पर्चे भरने की ऑफलाइन व्यवस्था की गई है. वहां के मंगलवार पूर्वाह्न लगभग भीडरहित नजारे. कल-परसों से नामांकनों की भरमार बढने की संभावना जानकारों ने व्यक्त की है. सभी फोटो शुभम अग्रवाल.

 

Back to top button