आईपीएस अधिकारियों के तत्काल हो तबादले
राज्य निर्वाचन आयोग का पुलिस महासंचालक को आदेश

* मनपा चुनाव से संबंध व एक ही स्थान पर तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा करनेवाले होंगे इधर से उधर
मुंबई /दि.23 – जिन आईपीएस अधिकारियों का मनपा चुनाव के साथ किसी भी तरह का कोई प्रत्यक्ष संबंध आता है और जिन्होंने किसी विशिष्ट पद पर अपना तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा कर लिया है, ऐसे सभी आईपीएस अधिकारियों का तत्काल तबादला किया जाए, ऐसा आदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य के पुलिस महासंचालक के नाम जारी किया गया है. साथ ही इस आदेशानुसार संबंधित आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए है अथवा नहीं, इस समीक्षा भी आयोग द्वारा आगामी दो दिनों के दौरान की जाएगी.
हाल ही में पुलिस महासंचालक रश्मी शुक्ला के साथ हुई बैठक में राज्य के निर्वाचन आयुक्त दिनेश वाघमारे ने आईपीएस अधिकारियों के तबादले करने के बारे में निर्देश जारी किए. आयोग के सचिव सुरेश काकाणी ने इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि, चुनावकाल के दौरान प्रत्यक्ष फिल्ड पर कानून व व्यवस्था की स्थिति को संभालने से जिनका सीधा संबंध आता है और जो तीन वर्ष से एक ही स्थान पर पदस्थ है, ऐसे आईपीएस अधिकारियों के तबादले का आदेश गृह विभाग द्वारा जल्द ही जारी किया जाएगा, ऐसी पूरी संभावना फिलहाल दिखाई दे रही है.
* महापौर पर का आरक्षण कब?
महानगर पालिका का चुनाव घोषित होने के साथ ही आज मंगलवार से नामांकन प्रक्रिया भी शुरु हो गई है. परंतु अब तक महापौर पद का आरक्षण घोषित नहीं हुआ है. किस महानगर पालिका में किस प्रवर्ग का महापौर रहेगा, यह आरक्षण के ड्रॉ के बाद ही स्पष्ट होगा. महापौर पद के आरक्षण का ड्रॉ नगर विकास विभाग द्वारा निकाला जाता है और जल्द ही इसे लेकर आवश्यक प्रक्रिया की जाएगी, ऐसा नगर विकास विभाग के सूत्रों द्वारा बताया गया है. साथ ही निर्वाचन विभाग ने नगर विकास विभाग को भी जल्द से जल्द आरक्षण के ड्रॉ की प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए है.
* अगले माह घोषित होंगे जिप व पंस के चुनाव
जिला परिषद तथा 125 पंचायत समितियों के चुनाव की घोषणा जनवरी माह के पहले सप्ताह में अथवा 10 जनवरी तक होने की संभावना जताई जा रही है. जिन जिला परिषदों में 50 फीसद से अधिक आरक्षण नहीं है, उन जिला परिषदों में ही निर्वाचन आयोग द्वारा पहले चरण के तहत चुनाव लिया जाएगा.
– बता दें कि, महानगर पालिका के चुनाव हेतु 15 जनवरी को मतदान होगा तथा 16 जनवरी को चुनावी नतीजे घोषित किए जाएंगे. जिससे करीब 8 से 10 दिन पहले निर्वाचन आयोग द्वारा जिला परिषद के चुनाव का कार्यक्रम घोषित किए जाने की संभावना जताई जा रही है.
* राष्ट्रीय दलों के नाम सबसे पहले, निर्दलियों के सबसे अंत में
जानकारी के मुताबिक मनपा सहित जिला परिषद व पंचायत समिति के चुनाव में ईवीएम पर सबसे पहले राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरिय मान्यता प्राप्त उम्मीदवारों के नाम रहेंगे. वहीं निर्दलीय उम्मीदवारों के नाम इसके बाद दर्ज किए जाएंगे. केंद्रीय निर्वाचन आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त जिन राजनीतिक दलों ने राज्य निर्वाचन आयोग के पास भी अपना पंजीयन कराया है, ऐसे मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय दलों सहित महाराष्ट्र के मान्यता प्राप्त राज्यस्तरिय दलों के उम्मीदवारों के नाम ईवीएम पर शुरुआत में ही रहेंगे. वहीं निर्वाचन आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य राज्यों के जिन राज्यस्तरिय दलों ने महाराष्ट्र के राज्य निर्वाचन आयोग के पास पंजीयन किया है, ऐसे दलों के नाम भी राष्ट्रीय व राज्यस्तरिय पार्टी प्रत्याशियों के नामों के बाद ईवीएम पर दर्ज रहेंगे. इसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग के पास पंजीकृत परंतु अमान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों के नामों को स्थान दिया जाएगा तथा सबसे अंत में निर्दलीय प्रत्याशियों के नाम वर्णमाला के अनुसार दर्ज किए जाएंगे.
* उम्मीदवारों के नाम क्रम को लेकर अधिसूचना जारी
जिला परिषद व पंचायत समिति के मतदान में ईवीएम पर उम्मीदवारों का क्रम किस तरह से रहेंगा, इससे संबंधित अधिसूचना ग्राम विकास विभाग द्वारा कल सोमवार को ही जारी की गई. यह क्रम मनपा चुनाव में भी लागू रहेगा, ऐसा निर्वाचन आयोग के सूत्रों द्वारा बताया गया है.





