शंकर नगर रोड पर दहशत मचानेवाला एक और आरोपी गिरफ्तार
गिरफ्तार सभी आरोपी 24 तक रिमांड पर

अमरावती/दि.23 – मंथन पालनकर की हत्या के बाद 20 से 25 युवकों के गिरोह ने शुक्रवार की रात शंकर नगर रोड स्थित केडिया नगर, टापर होस्टेल, आदिवासी नगर और शंकर नगर परिसर में सशस्त्र उत्पात मचाया था. इस प्रकरण में पुलिस ने 6 नाबालिगों के अलावा 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों को न्यायालय ने फिर से पेश कर बुधवार 24 दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर लिया गया है.
मंथन पालनकर की हत्या के बाद रात के समय तोडफोड, पथराव और लूटपाट की साजिश चिचफैल निवासी प्रेम शाम चिलके (19) द्बारा रचे जाने की जानकारी सामने आयी है. विशेष यानी बॉबी फिल्म में प्रेम चोपडा के डायलॉग ‘प्रेम नाम है मेरा’ के मुताबिक प्रेम चिलके खुद की पहचान करता था. 19 दिसंबर को दोपहर में मंथन पालनकर की हत्या की गई थी. प्रेम चिलके व मंथन पालनकर यह जिगरी दोस्त थे. इस कारण प्रेम ने यह बात अपने गिरोह के 20 से 25 लोगों को बताई और साजिश रची. उसके कहे मुताबिक प्रेम और उसके साथियों ने शंकर नगर रोड पर जमकर उत्पात मचाया. उन्होंने ही एक दूसरे को फोन कॉल कर बुलाया. पश्चात मंथन के हत्यारे में से एक टापर होस्टेल और दूसरा गोपाल नगर परिसर का निवासी रहने का पता चलते ही इस गिरोह ने राजापेठ तखतमल की तरफ से केडिया नगर, टापर होस्टेल, आदिवासी नगर और शंकर नगर में आतंक मचाया था.
* प्रेम चिलके है तडीपार
प्रेम चिलके के खिलाफ राजापेठ थाने में मामले दर्ज है. उसकी अपराधिक पृष्ठभूमि को देखते हुए जून माह में दो साल के लिए उसे शहर और जिले से तडिपार किया गया है. तडीपारी के 18 माह शेष रहते हुए भी वह आदेश का उल्लंघन कर शहर में पहुंचा और उसने तोडफोड, पथराव और डकैंती की साजिश रची. अपने साथियों के साथ प्रत्यक्ष घुकर उसने इस घटना को अंजाम दिया.
* प्रेम साजिश का सूत्रधार
गिरफ्तार 15 आरोपियों को न्यायालय ने 24 दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर रखने के निर्देश दिए है. 6 नाबालिग भी कब्जे में लिए गए थे. प्रेम चिलके यह साजिश का सूत्रधार है.
– पुनीत कुलट, थानेदार राजापेठ





