विवेकानंद प्रभाग से स्मिता सूर्यवंशी लडेगी चुनाव
महापालिका इलेक्शन 2025

अमरावती/ दि. 23- प्रभाग 12 स्वामी विवेकानंद बेलपुरा से महापालिका चुनाव लडने वालों की भरमार के बीच उच्च शिक्षित स्मिता सूर्यवंशी ने चुनाव लडने की रूचि दर्शाई है. उन्होंने प्रभाग में सरकारी योजनाएं प्रभावी रूप से क्रियान्वित कर मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने का विजन व्यक्त किया र्है. उनके यजमान प्रा. दिेनेश सूर्यवंशी बीजेपी के बडे नेता है. शिक्षा क्षेत्र में एक्टीव है. स्मिता सूर्यवंशी भी जनसेवा के माध्यम से आगे आयी है. उन्होंने स्वास्थ्य शिविर और रोजगार सम्मेलन के बहुतेरे आयोजन कर युवाओं- महिलाओं को रोजगार की राह दिखाई है. अवसर दिलवाए है.
* सामान्य किसान परिवार की महिला
स्मिता दिनेश सूर्यवंशी का जन्म सामान्य परिवार में हुआ. उन्होंने एमएससी और डॉक्टरेट प्राप्त की है. नरसम्मा हिरैया कॉलेज में ग्रंथपाल के रूप में कार्यरत स्मिता सूर्यवंशी ने जरूरतमंदों को आर्थिक मदद की है. बेरोजगार युवाओं को शिवाई सोशल मेडिकल ट्रस्ट के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाया है. अपनी सास सुशीला सूर्यवंशी की पावन स्मृति में स्वास्थ्य शिविर के आयोजन कर कई गुर्दा और हृदय रोगियों को नि:शुल्क चिकित्सा उपलब्ध करवाई है. वे स्वामी विवेकानंद – बेलपुरा प्रभाग के चौमुखी विकास का विजन लेकर महापालिका चुनाव लडने की तमन्ना रखती है. उन्होंने यह भी कहा कि पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले के मार्गदर्शन में चुनाव लडना चाहेगी.





