चांदुर रेलवे की मीरा इंडस्ट्री में आग का तांडव
10-12 करोड के नुकसान का अंदेशा

* प्रोसेस कर चना दाल बनाने की फैक्टरी
* नीलेश विश्वकर्मा सहित अनेक व्यापारी पहुंचे घटनास्थल
चांदुर रेलवे/ दि. 23- यहां तिवसा रोड पर शहर से लगभग 4 किमी दूर चांदुरवाडी ग्राम पंचायत नाग मंदिर के पास स्थित मीरा इंडस्ट्रीज में आज सबेरे भयंकर आग लग जाने से करोडों के नुकसान का अंदेशा है. चांदुर रेलवे और तिवसा तथा धामणगांव से भी दमकलों ने घंटों आग बुझाने का प्रयत्न किया. प्राथमिक जानकारी में शार्ट सर्किट से यह आग लगने का अंदेशा व्यक्त किया गया और बताया गया कि 10 से 12 करोड का माल आग की भेंट चढ गया होगा. घटनास्थल पर चांदुर रेलवे के सभी बडे व्यापारी नाम और राजनेता पहुंचे थे.
पीयूष, किशोर गंगन की चना दाल मिल
बताया गया कि तिवसा रोड पर स्थित मीरा इंडस्ट्रीज की पीयूष किशोर गंगन की है. वहां प्रोसेस कर चना से चना दाल बनाई जाती है. सोमवार रात 10 बजे चना दाल प्रोसेसिंग शुरू थी. उपरांत मिल के मजदूर और मालिक मिल बंद कर घर लौटे. कुछ मजदूर मिल परिसर के क्वॉर्टर्स में जाकर सोए. सर्द रात में मिल में कब आग लग गई, तत्काल पता नहीं लग पाया.
मंगलवार सबेरे दिखाई दिए धुएं के अंबार
मंगलवार पौ फटते ही मीरा इंडस्ट्री से धुएं के अंबार निकलते देख मिल से पीयूष गंगन को फोन किया गया. उन्होंने भाई सचिन गंगन को भी वहां बुला लिया. शटर खोलते ही आग की भयानक लपटें देख सभी सहम गये. दोनों गंगन बंधु रो पडे. उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा था. पिता किशोर गंगन को खबर की. उनके छोटे भाई आयुष गंगन ने चांदुर रेलवे के पत्रकारों और अन्य सहयोगियों को फोन किया.
* विविध नगरों से बुलाई दमकलें
चना दाल मिल में आग लगने की खबर मिलते ही पत्रकार गुड्डू शर्मा ने तुरंत चांदुर रेलवे दमकल को सूचित किया. फिर सचिन और नितिन गंगन ने अमरावती, धामणगांव से भी दमकलें बुलाई. नगर परिषद कर्मचारी जीतू करसे ने नांदगांव खंडेश्वर, तिवसा से भी दमकलें बुला ली. क्योंकि आग बहुत भयंकर हो चली थी.
* पुलिस को सूचना, पहुंचे गणमान्य
भयानक आग में मीरा दाल मिल धू-धू कर जल उठी थी. अनेक दमकले और दर्जनों कर्मचारी आग पर नियंत्रण का प्रयास कर रहे थे. ऐसे में पुलिस को सूचित किया गया. थानेदार अजय आकरे भीड पर नियंत्रण के लिए दल लेकर वहां पहुंचे थे. गांव के सहयोगी डॉ. नीलेश विश्वकर्मा, मंडल अधिकारी नीलेश थुल, राजेश मूंधडा, बच्चू वानरे, पप्पू भालेराव, बंडू मूंधडा, बंडू भूते, हर्षल वाघ, पप्पू सोलंके, बंडू आठवले, सचिन वर्मा, व्यापारी राजू जालान, पवन ठाकुर, सूरज चौधरी, छोटू देशमुख और अन्य लोगों ने भी आग पर काबू पाने में प्रयत्न किए.
* 25 फेरियां लगी 6 दमकलों को
आग पर नियंत्रण के लिए अनेक स्थानों से आई 6 दमकलों को काफी मशक्कत करनी पडी. 25 फेरियां के बाद आग पर थोडा काबू पाया जा सका. समाचार लिखे जाने तक दमकल कर्मी लगातार आग पूर्ण रुप से बुझाने में जुटे थे.
* 10-12 करोड की क्षति
इस दाल मिल में रोज 70 टन चने पर प्रक्रिया कर दाल बनाई जाती है. ढाई एकड में फैली इंड्रस्ट्री के तीन मंजिल है. आग का रौद्र रुप देख अनुमान लगाया गया कि, अग्नितांडव में 10-12 करोड का भारी नुकसान हुआ हो, यह प्राथमिक अंदाज होने की बात खबर में कही गई है. यह भी अंदाज है कि, यह अग्निकांड शॉर्टसर्कीट की वजह से हुआ होगा.
* नगराध्यक्ष अर्चना रोठे पहुंची
धामणगांव की नगराध्यक्ष अर्चना रोठे-अडसड ने घटनास्थल को भेंट देकर किशोर गंगन, पीयूष गंगन को ढांढस बंधाया. इस समय उनके साथ शैलेंद्र मेटे, स्वाती मेटे, अर्पणा जगताप, सविता ठाकरे व बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद थे. बताया गया कि, कडाके की ठंडी के बावजूद रात में कब मिल में आग लगी, किसी को पता न लग पाया. सबेरे मजदूरों को धुआं दिखाई देते ही उन्होंने मालिक को सूचना दी.





