जारी वर्ष में नष्ट किए गए 5 करोड रुपए के मादक पदार्थ

2,492 किलो गांजे व 215 ग्राम एमडी की खेप को जलाकर किया गया नष्ट

* अब भी 648.54 किलो जब्त मादक पदार्थ नष्ट करना बाकी
अमरावती/दि.23 – अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत जारी वर्ष के दौरान विविध पुलिस थाना क्षेत्रों में अलग-अलग कार्रवाईयों के तहत जब्त किए गए 2,492.45 किलो गांजे तथा 215 ग्राम एमडी ड्रग्ज को तांत्रिक तरीके से जलाकर नष्ट किया गया. नष्ट किए गए मादक पदार्थों की इस खेप का बाजार मूल्य करीब 5 करोड रुपए के आसपास रहने की जानकारी है.
इस संदर्भ में शहर पुलिस मुख्यालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक जारी वर्ष के दौरान 4 बार पुलिस कार्रवाईयों में जब्त मादक पदार्थों की खेप को नष्ट करने की प्रक्रिया पूर्ण की गई. जिसके तहत 4 अप्रैल को 67 कार्रवाईयों में जब्त 597.07 किलो गांजे, 26 जून को 33 कार्रवाईयों में जब्त 958.55 किलो गांजे, 29 सितंबर को 47 कार्रवाईयों में जब्त 896.82 किलो गांजे, ऐसे कुल 147 कार्रवाईयों में जब्त 2,492.45 किलो गांजे सहित 5 कार्रवाईयों में जब्त 215.04 ग्राम एमडी ड्रग्ज की खेप को जलाकर नष्ट किया गया है. नष्ट किए गए गांजे व एमडी ड्रग्ज का मूल्य 5 करोड के आसपास आंका गया था.
इसके साथ ही इस समय शहर पुलिस आयुक्तालय के केंद्रीय गोदाम में अलग-अलग पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत हुई कार्रवाईयों के दौरान जब्त किए गए गांजे, चरस व एमडी ड्रग्ज जैसे मादक पदार्थों की खेप रखी हुई है. जिनसे संबंधित मामलो का निपटारा होने के साथ ही वरिष्ठों के निर्देशानुसार इन मादक पदार्थों को नष्ट करने की प्रक्रिया शुरु की जाएगी. पता चला है कि, इस समय अलग-अलग पुलिस थानो में दर्ज 68 विभिन्न मामलों में जब्त किए गए 648.55 किलो मादक पदार्थों की खेप को शहर पुलिस के केंद्रीय गोदाम में रखा गया है. जिन्हें नष्ट करने के लिए आवश्यक अनुमति की प्रतीक्षा की जा रही है.

Back to top button