कॉलेज जाती छात्रा का अपहरण
तिवसा पुलिस ने किया मामला दर्ज

अमरावती/दि.23- तिवसा तहसील से वर्धा जिले के तलेगांव श्यामजी पंथ के एक कॉलेज में शिक्षा के लिए जानेवाले नाबालिग छात्रा का किसी ने अपहरण कर लिया. छात्रा के पिता की शिकायत पर तिवसा पुलिस ने अपहरण, विनयभंग और पोक्सो के तहत मामला दजर्र् किया हैं. संबंधित घटना वर्धा जिले की रहने से प्रकरण वहां रेफर किया गया हैं.
जानकारी के मुताबिक तिवसा तहसील में रहनेवाली पीडिता तलेगांव के एक कॉलेज में शिक्षा ले रही है और हर दिन एसटी बस से सफर करती है. 22 दिसंबर को पीडिता छात्रा ने अपने पिता को फोन कर बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति उसका तलेगांव श्यामजी पंथ एसटी स्टैंड से पीछा कर रहा है. यह बात सुनकर छात्रा के पिता ने संबंधित का मोबाईल से फोटो निकालकर वॉट्सअॅप पर भेजने कहा. लेकिन कुछ ही समय में छात्रा का फोन स्वीचऑफ हो गया. इस कारण छात्रा के पिता तत्काल दौड पडे और अपनी बेटी की तलेगांव श्यामजी पंथ और आसपास के परिसर में तलाश की. लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. आखिरकार छात्रा के पिता ने तिवसा थाने में शिकायत दर्ज की. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 78, 137 (2) और पोक्सों की धारा 8, 12 के तहत मामला दर्ज किया हैं.





