मनपा चुनाव की पृष्ठभूमि में अमरावती मनपा में सनियंत्रण समिति की गहन बैठक
बैठक में चुनाव बाबत विज्ञापन, प्रचार साहित्य बाबत की गई चर्चा

अमरावती/दि.23- आगामी मनपा चुनाव को पारदर्शी, निष्पक्ष एवं नियमबद्ध तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से चुनाव अधिकारी तथा अमरावती मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक ने मंगलवार 23 दिसंबर को मनपा स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति (एमसीएमसी) की एक महत्वपूर्ण एवं विस्तृत बैठक ली.यह बैठक अमरावती मनपा के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित की गई.
बैठक में चुनाव आचार संहिता के प्रभावी क्रियान्वयन में मीडिया की भूमिका को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रसारित होने वाले चुनाव संबंधी विज्ञापनों, समाचारों, प्रचार सामग्री एवं कंटेंट के प्रमाणन तथा निगरानी प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा की गई. आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक ने पेड न्यूज, भ्रामक विज्ञापनों, तथ्यहीन सूचनाओं तथा मतदाताओं को प्रभावित करने वाली सामग्री पर कड़ी नजर रखने के स्पष्ट निर्देश दिए.उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार किसी भी राजनीतिक विज्ञापन के प्रकाशन या प्रसारण से पूर्व मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति की पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य है. सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव को ध्यान में रखते हुए फेसबुक, एक्स (ट्विटर), इंस्टाग्राम, यूट्यूब सहित अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म पर चल रहे प्रचार, वीडियो, पोस्ट एवं विज्ञापनों की निगरानी के लिए स्वतंत्र एवं सक्रिय व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश भी दिए गए. चुनाव अवधि के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन को रोकने हेतु समिति द्वारा नियमित समीक्षा बैठकें लेकर त्वरित कार्रवाई करने पर जोर दिया गया.
मनपा आयुक्त ने मीडिया प्रतिनिधियों से अपील की कि वे जिम्मेदारीपूर्ण एवं वस्तुनिष्ठ पत्रकारिता करें तथा किसी भी प्रकार का नियम उल्लंघन सामने आने पर तत्काल संबंधित अधिकारियों को रिपोर्ट प्रस्तुत करें, ताकि चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष एवं विश्वसनीय बनी रहे. इस बैठक में अतिरिक्त आयुक्त शिल्पा नाईक, मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति के सदस्य व आचार संहिता कक्ष प्रमुख राम लंके, जिला सूचना अधिकारी गजानन कोटुरवार, अमरावती आकाशवाणी के कार्यक्रम अधिकारी आशिष गावंडे, पुलिस निरीक्षक निलेश करे तथा सदस्य सचिव एवं जनसंपर्क अधिकारी भूषण पुसतकर उपस्थित थे.





