अमरावती मनपा चुनाव

मनपा में स्वीप कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक

* बैठक में चुनाव के दौरान चलाए जानेवाले विविध उपक्रमों पर हुई चर्चा
अमरावती/दि.23- मनपा चुनाव 2025 की पृष्ठभूमि में मतदाता जागरूकता को अधिक प्रभावी ढंग से लागू करने के उद्देश्य से चुनाव अधिकारी तथा अमरावती मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक ने मंगलवार 23 दिसंबर को स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षा विभाग की एक विस्तृत समीक्षा बैठक ली. यह बैठक अमरावती मनपा के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित की गई.
बैठक में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित विभिन्न गतिविधियों पर गहन चर्चा की गई. विद्यालय एवं महाविद्यालय स्तर पर मतदाता पंजीकरण, मतदान के महत्व, लोकतांत्रिक प्रक्रिया में नागरिकों की भागीदारी बढ़ाने तथा पहली बार मतदान करने वाले युवा मतदाताओं में जागरूकता निर्माण पर विशेष जोर दिया गया. विद्यार्थियों के माध्यम से समाज में मतदान के प्रति सकारात्मक संदेश पहुंचाने हेतु निबंध प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, प्रभात फेरी, मतदाता शपथ कार्यक्रम जैसे उपक्रमों को और अधिक प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिए गए. आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक ने शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए स्पष्ट किया कि स्वीप कार्यक्रम केवल औपचारिक न रहकर वास्तविक रूप से परिणामकारक होने चाहिए. आगामी चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाना प्रशासन का प्रमुख लक्ष्य है और इसमें शिक्षा विभाग की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. प्रत्येक विद्यालय एवं महाविद्यालय को सुनियोजित तरीके से गतिविधियां संचालित कर विद्यार्थियों में लोकतांत्रिक मूल्यों की समझ विकसित करने के निर्देश भी उन्होंने दिए.
इस अवसर पर शिक्षा विभाग द्वारा अब तक संचालित कार्यक्रमों की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई. साथ ही भविष्य की कार्ययोजना, समय-सीमा तथा जिम्मेदारियों को लेकर भी विस्तृत चर्चा की गई.सभी गतिविधियों को समयबद्ध रूप से पूर्ण कर उनकी रिपोर्ट निर्वाचन विभाग को प्रस्तुत करने के आदेश आयुक्त ने दिए. स्वीप कार्यक्रमों के माध्यम से अधिक से अधिक नागरिकों तक मतदान का संदेश पहुंचाने का संकल्प इस बैठक में व्यक्त किया गया. इस समीक्षा बैठक में अतिरिक्त आयुक्त शिल्पा नाईक, शिक्षा अधिकारी डॉ. प्रकाश मेश्राम, सहायक कार्यक्रम अधिकारी पंकज सपकाल, संबंधित कर्मचारी एवं विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Back to top button