अब सब्र की परीक्षा का वक्त, चुनाव में कपड़े फाड़ने का समय नहीं

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बोले, पांच हजार लोगों ने टिकट मांगा

नागपुर/दि.23 – नगरपरिषद चुनावों के नतीजे घोषित होते ही उपराजधानी नागपुर की राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. अब सभी की निगाहें आगामी नागपुर महानगरपालिका चुनाव पर टिक गई हैं. लगातार तीन बार सत्ता में रही भारतीय जनता पार्टी के सामने चौथी बार विजय की चुनौती है. इसी बीच भाजपा से टिकट मांगने वालों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है. बीते दो दिनों में नागपुर प्रवास के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संयम और अनुशासन बनाए रखने की अपील की. इस दौरान उनका बेबाक और व्यंग्यात्मक अंदाज वाला भाषण राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ है.
नागपुर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का गृह नगर होने के कारण यह चुनाव भाजपा के लिए प्रतिष्ठा का विषय माना जा रहा है. नगरपरिषद चुनावों में मिली शानदार सफलता के बाद भाजपा का आत्मविश्वास बढ़ा है. इसी पृष्ठभूमि में नितिन गडकरी के नागपुर स्थित निवास पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, राजस्व मंत्री एवं पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुळे सहित वरिष्ठ नेताओं की अहम बैठक हुई. बैठक में मनपा चुनाव की रणनीति, वार्डवार तैयारी और उम्मीदवार चयन पर विस्तार से चर्चा की गई.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि चुनाव में दिखावे और प्रबंधन से ज्यादा जनता के काम अहम होते हैं. इलेक्शन मैनेजमेंट जैसा कुछ नहीं होता, जनता को उनके काम पूरे होना चाहिए. उन्होंने सुझाव दिया कि पार्टी द्वारा किए गए विकास कार्यों पर एक फिल्म तैयार की जाए, ताकि जनता तक यह काम पहुंच सके. गडकरी ने विश्वास जताया कि भाजपा को सत्ता में लाने पर नागपुर को न सिर्फ देश बल्कि दुनिया के सबसे सुंदर और विकसित शहरों में शामिल किया जाएगा.
इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि एक ही कुर्सी होती है, उस पर एक ही व्यक्ति बैठ सकता है. सभी को टिकट नहीं मिल सकता. टिकट वितरण में जाति, धर्म, पंथ या भाषा का कोई आधार नहीं होगा. जनता का समर्थन और पार्टी के प्रति निष्ठा ही प्राथमिक मापदंड होंगे. वर्षों से पार्टी के लिए समर्पित कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता दी जाएगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि जिस उम्मीदवार को पार्टी टिकट दे, सभी उसके पीछे मजबूती से खड़े रहें और उसे विजयी बनाने के लिए पूरी ताकत लगाएं. इस चुनाव में नागपुर का महापौर भाजपा का ही होना चाहिए, ऐसा आह्वान नितिन गडकरी ने किया.

Back to top button