मृतक ऋषि खापेकर के दोस्त को जान से मारने की धमकी

आरोपी के भाई ने फेसबुक पर लाईव कर धमकाया

* भाजपा के भाजपा प्रवक्ता शिवराय कुलकर्णी पहुंचे बडनेरा थाने में
* शिकायत की गई दर्ज, क्षेत्र में दहशत
अमरावती/दि.24 – बडनेरा थाना क्षेत्र में गत 27 नवंबर को ऋषि खापेकर की जुनी बस्ती सावता मैदान के पास घेरकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड के सभी आरोपी कारागृह में हैं. लेकिन इसी मामले में मुख्य आरोपी के सगे भाई द्बारा सोशल मीडिया पर धमकी भरा वीडियो जारी कर मृतक के दोस्त को जान से मारने की धमकी देने के कारण पूरे क्षेत्र में दहशत का वातावरण निर्माण हो गया है.
ऋषि खापेकर हत्याकांड के मुख्य आरोपी सलमान शहा और वहाब शहा के बडे भाई ने कथित तौर पर एक वीडियो जारी कर मृतक ऋषि खापेकर के दोस्त आशीष शरद देशमुख को सीधे तौर पर जान से मारने की धमकी दी है. वीडियों में गालीगलौच करते हुए खुले आम हत्या की धमकी दी गई हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिससे आशीष देशमुख और उसके परिवार में दहशत निर्माण हो गई हैं. ऋषि खापेकर हत्याकांड के सभी आरोपी मध्यवर्ती कारागृह में है. इसके बावजूद मुख्य आरोपी के भाई ने वीडियो के माध्यम से मृतक के दोस्त को धमकी दी है. आशीष देशमुख ने ऋषि खापेकर की मदद की थी. इसी बात को लेकर वहाब शहा ने वीडियो बनाकर खुलेआम जान से मारने की धमकी दी. जिससे क्षेत्र में दहशत व्याप्त हैं.

* शिवराय कुलकर्णी पहुंचे थाने में
इस गंभीर मामले को लेकर संबंधित लोगों ने तथा भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता शिवराय कुलकर्णी ने मंगलवार को बडनेरा थाने में जाकर पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की और आरोपी के खिलाफ कडी कार्रवाई करने की मांग की. शिवराय कुलकर्णी का कहना था की ऐसे लोगों की दहशत को तुरंत खत्म किया जाना चाहिए, ताकि कानून व सुव्यवस्था बनी रहे. बडनेरा पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की है. पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर धमकी देनेवालो के खिलाफ कडी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उधर नागरिकों का कहना है कि इस मामले में आरोपियों के पीछे किस मास्टमाइंड का हाथ है, इसका भी पुलिस ने पता लगाना चाहिए. आरोपियों पर शिकंजा नहीं कसा गया तो आनेवाले दिनों में इस तरह की संगीन घटना घटित होने से इंकान नहीं किया जा सकता. इस मामले में धमकी देनेवाला आरोपी फिलहाल फरार बताया जाता है. पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही हैं.

वीडियो की जांच होगी
वायरल वीडियो की तकनीकी जांच की जा रही हैं. तथ्यों के आधार पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. वीडियो बनाने और उसे वायरल करनेवालों पर भी कडी कार्रवाई की जाएगी.
– सुनील चव्हण, थानेदार बडनेरा

Back to top button