चिखलदरा की राजनीति को लेकर भिडे सांसद व विधायक

विधायक राणा ने कांग्रेस के विजेता प्रत्याशियों को बताया अपना समर्थक

* सांसद वानखडे ने राणा को ‘बचपना’ छोड देने की सलाह दी
अमरावती /दि.24 – समूचे राज्यभर में चर्चित रहनेवाली चिखलदरा नगर परिषद में कांग्रेस ने नगराध्यक्ष पद पर जीत हासिल करने के साथ ही बहुमत के साथ नप की सत्ता प्राप्त की. जिसके बाद कांग्रेस की ओर से किए गए विजयी जल्लोष में कांग्रेसी सांसद बलवंत वानखडे द्वारा जमकर नृत्य किया गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ. परंतु अब इसी मुद्दे को लेकर सांसद बलवंत वानखडे व विधायक रवि राणा के बीच जमकर जुबानी जंग चल रही है.
बता दें कि, सांसद वानखडे के नृत्य का वीडियो वायरल होने के बाद विधायक रवि राणा ने दावा किया था कि, चिखलदरा नप में कांग्रेस की टिकट पर चुने गए सभी सदस्य उनके यानि राणा के ही समर्थक है. अत: सांसद वानखडे को इस तरह से ब्रेक डान्स करने की जरुरत नहीं है. जिस पर पलटवार करते हुए सांसद बलवंत वानखडे ने कहा कि, चिखलदरा की जनता ने अपने जनादेश के जरिए विधायक राणा का ‘मुंह लाल’ कर दिया है. ऐसे में विधायक राणा ने अब सुधर जाना चाहिए और बचपना छोड देना चाहिए. ऐसे में कहा जा सकता है कि, भले ही प्राकृतिक मौसम के लिहाज से इस समय चिखलदरा में वातावरण बेहद सर्द है. लेकिन कडाके की ठंड वाले वातावरण के बीच क्षेत्र का राजनीतिक वातावरण जमकर गरमाया हुआ है.
बता दें कि, जिले की सबसे छोटी नगर पालिका रहनेवाले चिखलदरा शहर में मतदाताओं की संख्या मात्र 3355 है और मुठ्ठीभर का मतदान रहनेवाली इस नगर पालिका का चुनाव नामांकन प्रक्रिया शुरु होने के साथ ही पूरे राज्य में चर्चित रहा. जब सीएम देवेंद्र फडणवीस के ममेरे भाई आल्हाद कलोती के निर्विरोध निर्वाचन हेतु कांग्रेस के प्रत्याशी सहित 2 निर्दलियों ने अपने नामांकन को पीछे ले लिया. इसके बाद धारणी में हुई प्रचार सभा में हिस्सा लेने पहुंचे सीएम देवेंद्र फडणवीस ने चिखलदरा पर्यटन स्थल का विकास महाबलेश्वर की तरह करने का आश्वासन देते हुए भाजपा को विजयी बनाने का आवाहन किया. लेकिन इसके बावजूद चिखलदरा नगर परिषद में कांग्रेस के नगराध्यक्ष सहित 12 सदस्य निर्वाचित हो गए और कांग्रेस ने चिखलदरा नगर परिषद में स्पष्ट बहुमत के साथ सत्ता हासिल की. जिसके बाद कांग्रेस पार्टी की ओर से किए गए विजयी जल्लोष में सांसद बलवंत वानखडे ने नवनिर्वाचित नगराध्यक्ष व सदस्यों के साथ ताल मिलाते हुए जमकर नृत्य किया और अब इसी बात को लेकर सांसद वानखडे व विधायक रवि राणा के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है.
कांग्रेस के विजयी जल्लोष में सांसद बलवंत वानखडे द्वारा किए गए नृत्य का वीडियो वायरल होने के बाद विधायक रवि राणा ने दावा किया कि, जो लोग चिखलदरा नगर परिषद में कांग्रेस की टिकट पर चुनाव जीते है, वे सभी लोग रवि राणा को ही माननेवाले है और इसका असर भी बहुत जल्द दिखाई देगा. अत: सांसद वानखडे को इतना अधिक खुश होने और ब्रेक डान्स करने की जरुरत नहीं है. इस बात पर पलटवार करते हुए सांसद बलवंत वानखडे ने कहा कि, यदि विधायक राणा के चिखलदरा में वाकई समर्थक रहे होते, तो उनकी पार्टी के नगरसेवक भी चुनकर आए होते. विधायक राणा को एक सीट के लिए भी अन्य प्रत्याशियों के सामने प्रलोभन व लालच रखना पडा. वहीं नगराध्यक्ष सहित 12 सदस्य पदों पर कांग्रेस के पक्ष में जनादेश देते हुए चिखलदरा की जनता ने विधायक राणा को करारा जवाब देने के साथ ही उनका ‘मुंह लाल’ कर दिया है. ऐसे में अब विधायक राणा ने सुधर जाना चाहिए और बचपने वाली बातें भी नहीं करना चाहिए.

* विकास कामों में सभी करे सहयोग
वहीं इस पूरे मामले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर ने कहा कि, चिखलदरा नगर परिषद में जनता ने कांग्रेस के पक्ष में अपना जनादेश दे दिया है. अत: अब विपक्षी दलों ने कांग्रेस के लोगों को बदनाम करना बंद कर देना चाहिए. विशेष तौर पर भाजपा ने बेवजह की बातों को तुल देने की बजाए विकास कामों के लिए साथ आना चाहिए और पर्यटन नगरी चिखलदरा का सही मायनों में विकास भी करना चाहिए.

Back to top button