चिखलदरा नगर परिषद के नवनिर्वाचित नगराध्यक्ष व सदस्यों का स्वागत

अमरावती/दि.24 -चिखलदरा नगर परिषद के चुनाव में कांग्रेस पार्टी का परचम फहराने वाले नवनिर्वाचित नगराध्यक्ष शेख अब्दुल शेख हमीद और सभी विजयी नगर सेवक सदस्यों ने यशोमति ठाकुर के निवासस्थान पर सदिच्छा भेंट दी. इस अवसर पर सांसद बलवंत वानखडे, पूर्व सभापति दयाराम काले, कांग्रेस कमेटी चिखलदरा तहसील अध्यक्ष सहदेव बेलकर, धारणी कृषि उपज बाजार समिति उपसभापति राहुल येवले, चिखलदरा कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष जहीरभाई समेत सभी नवनिर्वाचित नगर सेवक उपस्थित थे. यह जीत केवल उम्मीदवारों की न होकर कांग्रेस के विचारों की और जनसामान्यों के विश्वास की है, ऐसा पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर ने कहा. इस अवसर पर उन्होंने विजयी उम्मीदवारों व सदस्यों का जल्लोष के साथ भव्य स्वागत किया.





